वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Shikhar Dhawan Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कई वीडियो पहले चौंकाते हैं और बाद में हंसाने का काम करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन अपनी गर्लफ्रेंड पर चीखते-चिल्लाते नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में शिखर धवन सोफे पर बैठे अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन को घूरते हुए देखते हैं। उनके चेहरे पर नाराजगी साफ दिखाई देती है।
अचानक वह कुर्सी से उठते हैं और ऊंची आवाज में चिल्लाने लगते हैं। पहली नजर में यह वीडियो देखकर लोगों को लगता है कि शिखर धवन सच में गुस्से में हैं और किसी बात पर नाराज हो गए हैं, लेकिन असल कहानी इससे बिल्कुल अलग और बेहद मजेदार है।
दरअसल, इस वायरल वीडियो में शिखर धवन मशहूर अभिनेता रघुवीर यादव के फेमस “मटर” डायलॉग पर रील बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में सोफी शाइन आराम से सोफे पर बैठकर मटर छील रही होती हैं और इसी दौरान शिखर धवन डायलॉग बोलते हुए कहते हैं, “ससुरी मटर ने तो मेरी जिंदगी खराब कर दी है।
कल क्या बना था मटर, परसों क्या बना था मटर और कल क्या बनेगा… मटर!” शिखर का यह ओवरएक्टिंग भरा अंदाज और टाइमिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है। यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और फैंस इसे बार-बार देखकर हंस रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : शादी के मंडप में पंडित जी का मजेदार सवाल, नोरा फतेही पर जवाब सुनकर हंसी से लोटपोट हुए दूल्हा-दुल्हन
शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर फनी व रिलेटेबल कंटेंट शेयर करते रहते हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह अपने पर्सनल और फन मोमेंट्स फैंस के साथ खुलकर शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो को शिखर धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट @shikhardofficial से शेयर किया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
कोई लिख रहा है कि बेचारी गर्लफ्रेंड से मटर छिलवाई जा रही है, तो कोई कह रहा है कि शिखर धवन का कंटेंट हमेशा गजब का होता है। कई यूजर्स ने मजाक में यह भी लिखा कि शिखर भाई, मटर छोड़कर कुछ और बनवा लीजिए। कुल मिलाकर यह वीडियो फैंस के लिए हंसी का पूरा डोज बन गया है।