वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Sachin Seema Gilli Danda Video : इन दिनों एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अपने पति सचिन मीणा के साथ नजर आ रही हैं। यह वीडियो किसी विवाद या बयान से जुड़ा नहीं है, बल्कि पूरी तरह घरेलू मस्ती और देसी अंदाज से भरा हुआ है। शायद यही वजह है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन मीणा खाली प्लॉट में बच्चों के साथ गुल्ली-डंडा खेल रहे हैं। न कोई मंच है और न ही कोई खास तैयारी, बस देसी खेल का सादा आनंद। इसी दौरान सीमा हैदर रील बनाते हुए कैमरे पर मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि सचिन अब छह बच्चों के पिता बन चुके हैं, लेकिन खुद अभी भी बच्चे ही हैं।
सीमा का यह तंज पूरी तरह हंसी-मजाक में होता है, जिसे सुनकर देखने वाले मुस्कुरा उठते हैं। वीडियो के अगले हिस्से में सचिन पूरी ताकत से गिल्ली पर शॉट मारते हैं और गिल्ली काफी दूर जाकर गिरती है। इस पर सीमा तुरंत कहती हैं, “कहां मार दी गिल्ली”, जो वीडियो का सबसे मजेदार पल बन जाता है।
ये खबर भी पढ़ें : रेस्टोरेंट में प्लेन से पहुंचा शख्स, खाना खाकर हाईवे से ही कर लिया टेकऑफ; वायरल वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर seemasachin10__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों यूजर्स ने इसे लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में भी मजेदार प्रतिक्रियाओं की भरमार है।
एक यूजर ने लिखा, “पत्नी से डांट खाने का मजा ही अलग होता है,” तो दूसरे ने मजाक में कहा, “बच्चों की तरह गुल्ली-डंडा क्यों खेल रहे हो सचिन।” कुछ यूजर्स ने सीमा के देसी अंदाज और घरेलू मस्ती की तारीफ भी की। कुल मिलाकर यह वीडियो बिना किसी विवाद के सिर्फ हंसी और मनोरंजन के लिए वायरल हो रहा है, और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है।