पांच बच्चों की मां बनने वाली हैं सीमा हैदर, वायरल हो रहा गोदभराई का ये वीडियो
Seema Haider Pregnancy: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं। वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर जानकारी लोगों के साथ शेयर करती हैं। सीमा हैदर जल्द ही पांच बच्चों की मां बनने वाली हैं। जिसकी वजह से उनकी गोद भराई की रस्में की जा रही हैं। वह जल्द ही अपने पांचवें बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इस खुशी के मौके पर सीमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम से वीडियो शेयर किया जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने बताया कि उनका 9वां महीना चल रहा है और मार्च में उनकी डिलीवरी होने वाली है।
जानकारी के अनुसार रविवार को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में उनकी गोद भराई की रस्में हुई हैं। वीडियो में उन्होंने बताया कि उनके पहले से चार बच्चे हैं लेकिन उनकी गोद भराई की रस्में पहली बार हुई है। वह वायरल वीडियो में कह रही हैं कि मैं बहुत खुश हूं और नाचने वाली हूं। गोद भराई की रस्मों के लिए उनके भैया डॉक्टर एपी सिंह भी आए थे। उन्होंने बताया कि मेहमानों के खाने पीने का सारा इंतजाम हो चुका है। बता दें कि सीमा हैदर और सचिन मीणा पब जी गेम के चलते एक दूसरे के करीब आए थे। जिसके बाद दोनों में प्यार हुआ और सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थी।
इस तरह की अन्य वायरल खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
सीमा हैदर द्वारा शेयर किए गए वीडियो को लोग कई बार देख चुके हैं। इस पर अब तक लाखों लोगों के लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोग सीमा हैदर को बधाई दे रहे हैं तो वहीं कुछ लोग सीमा पर तंज भी कस रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि खुश रहो सीमा जी ये है हमारा प्यारा हिंदुस्तान जो सबको प्यार और सम्मान देता है। वहीं दूसरे ने कहा कि हमको भी बुलाओ, हम भी आपके पास रहते हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि जो पाकिस्तान में नहीं देखा वह हिंदुस्तान में देख लिया।