वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Cute Kids Viral Video : बच्चों की मासूमियत और उनका कॉन्फिडेंस सोशल मीडिया पर हमेशा लोगों का दिल जीत लेता है। इन दिनों ऐसा ही एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल ड्रेस पहनी एक नन्ही बच्ची स्टेज पर डांस करती नजर आ रही है।
वीडियो किसी स्कूल फंक्शन का बताया जा रहा है, जहां बच्ची बॉलीवुड फिल्म गदर के मशहूर गाने ‘मैं निकला गड्डी लेके’ पर परफॉर्म कर रही है। म्यूजिक शुरू होते ही बच्ची पूरे आत्मविश्वास के साथ डांस शुरू कर देती है और उसके चेहरे के एक्सप्रेशन देखते ही बनते हैं।
इस क्यूटनेस का कोई जवाब नहीं ❤️ पैसा पीछे रह गया अदा आगे निकल गई 😂 pic.twitter.com/AIlw5MIMXS — Saahira (@saahira_a) December 26, 2025
डांस के दौरान बच्ची कभी आंखें बंद कर इशारे करती है, तो कभी शर्माते हुए अपने चेहरे को हाथों से ढंक लेती है। उसकी हर अदा इतनी नेचुरल और क्यूट है कि वहां मौजूद लोग ही नहीं, बल्कि वीडियो देखने वाले सोशल मीडिया यूजर्स भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पा रहे हैं।
बच्ची का कॉन्फिडेंस उसकी उम्र से कहीं ज्यादा नजर आता है। डांस करते वक्त वह कभी टीचर की तरफ देखकर इशारों में बात करती दिखती है, तो कभी मुस्कान के साथ स्टेप्स फॉलो करती है, जो वीडियो को और भी खास बना देता है।
ये खबर भी पढ़ें : विदेशी महिला ने बच्चों को कूड़ा न फेंकने की दी नसीहत, उल्टा जवाब और हरकतें देख भारतीयों को आई शर्म
यह वीडियो X पर @saahira_a नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है, “पैसा पीछे रह गया, अदा आगे निकल गई”। वीडियो वायरल होते ही लोगों के रिएक्शन आने लगे।
एक यूजर ने लिखा, “इतनी छोटी उम्र में इतना कॉन्फिडेंस कमाल का है।” दूसरे ने कहा, “डांस से ज्यादा एक्सप्रेशन दिल जीत रहे हैं।” वहीं कई यूजर्स ने बच्ची को फ्यूचर स्टार तक बता दिया। कुल मिलाकर यह वीडियो बच्चों के टैलेंट, मासूमियत और आत्मविश्वास का खूबसूरत उदाहरण बन गया है।