Viral Video: जब Cobra से जा भिड़ा Rottweiler Dog
नवभारत डेस्क: रोटवीलर बहुत ही साहसी और शक्तिशाली डॉग ब्रीड है। यह अपने परिवार की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इनके शक्तिशाली जबड़े तथा काटने की अद्भुत ताकत इनको खतरनाक शिकारियों से लड़ने में सक्षम बनाती है। वहीं, कोबरा भी बेहद जहरीले और भयानक सांपों में से एक है। आमतौर पर कोबरा इंसानों से दूर रहते हैं, लेकिन खतरा महसूस होते ही वो अटैक भी कर सकता है।
सोचिए, अगर यह दो शक्तिशाली जीव आपस में भिड़ जाएं तो फिर क्या होगा। फिलहाल, इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया है, जिसमें कोबरा और रोटवीलर के बीच भयंकर लड़ाई दिखाई गई है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि रोटवीलर कोबरा पर कहर बनकर टूट पड़ता है, और तीन सेकंड के अंदर ही जहरीले सांप के दो टुकड़े कर देता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोबरा को रोटवीलर संभलने तक का मौका नहीं देता, और मौका पाते ही अपने मजबूत जबड़े से उसके शरीर को को काटकर दो हिस्सों में अलग कर देता है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @lone_wolf_warrior27 नाम के अकाउंट पर साझा किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, वहीं 13 लाख से अधिक लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है। वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को रही हैं। कुछ लोग कुत्ते की ताकत देखकर दंग रह गए हैं, तो कई यूजर्स इस दोनों की लड़ाई को देखकर दुखी हैं।
अन्य सभी वायरल ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा कई यूजर्स ने रोटवीलर के ओनर की भी आलोचना की है, क्योंकि उसने पालतू को कोबरा से भिड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। एक यूजर ने कमेंट में कहा कि अपने डॉगी को प्रशिक्षित करो, वो तुम्हारे कमांड को भी नजरअंदाज कर रहा है। वहीं, दूसरे यूजर का कहना है कि चोर भी सोच रहे होंगे कि अच्छा हुआ देख लिया ये वीडियो वरना यह कुत्ता हमारी क्या हाल करता। एक अन्य यूजर ने कहगा कि ये देखकर पूरा नाग समाज डरा हुआ है।