वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral CCTV Footage : रोमानिया से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कार अचानक सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर से टकराकर हवा में उड़ जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिखाई देता है कि एक कार तेज रफ्तार में आती है और जैसे ही वह ब्रेकर पर चढ़ती है, मानो उसे उड़ान भरने का मंच मिल जाता है।
कार हवा में उछलते हुए आगे चल रही दो गाड़ियों के ऊपर से निकल जाती है और आगे जाकर जोरदार धमाके के साथ गिरती है। यह पूरा हादसा करीब 11 सेकंड के CCTV फुटेज में साफ नजर आता है। वीडियो देखकर लोग दंग रह गए और मानो उनकी सांसें रुक गई हों।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स और पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना कार के ड्राइवर की अचानक बिगड़ी स्वास्थ्य स्थिति के कारण हुई। कार चलाते समय ड्राइवर को डायबिटीज से जुड़ी समस्या हुई, जिसके चलते उसका ब्लड शुगर खतरनाक रूप से कम हो गया और वह बेहोश हो गया। नियंत्रण खोते ही कार तेज रफ्तार में उड़ते हुए चौराहे से आगे जाकर घास के पास लगे मेटल पोल से टकरा गई।
आसपास रहने वाले लोगों ने जोर से टक्कर की आवाज सुनी और तुरंत मौके पर पहुंचे। ड्राइवर को कार से बाहर निकाला गया, जिसके शरीर में कई जगह फ्रैक्चर पाए गए। डॉक्टरों ने बताया कि हादसा लो ब्लड शुगर के कारण हुआ, हालांकि ड्राइवर ने अस्पताल में भर्ती होने से इनकार कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें : लिफ्ट खराब होने के बाद भी डिलीवरी बॉय को 7वीं मंजिल पर बुलाया, कस्टमर की ‘अकड़’ देख भड़के लोग
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। इंस्टाग्राम पर @punepulse नाम के यूजर ने इस फुटेज को शेयर करते हुए बताया कि 55 वर्षीय ड्राइवर अपनी मर्सिडीज चलाते समय अचानक बेहोश हो गया था। वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए कि कार कैसे दो गाड़ियों के ऊपर से उड़ती हुई निकल गई।
कई यूजर्स ने कहा कि यह किसी फिल्म का सीन लगता है, जबकि कुछ ने ड्राइवर की हालत जानकर राहत की सांस ली। पुलिस ने ड्राइवर का लाइसेंस 90 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है और 300 यूरो का जुर्माना लगाया है। यह घटना तेज रफ्तार और स्वास्थ्य समस्याओं के दौरान ड्राइविंग के खतरों को एक बार फिर सामने लाती है।