
अचानक चलती ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, RPF में मचा हड़कंप फिर....देखें सांसें रोक देने वाला VIDEO
Pratapgarh Viral Video: सोशल मीडिया पर रेलवे स्टेशन और ट्रेन से जुड़े कई वीडियो अकसर वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह आपके होश उड़ा सकता है। यह 1 मिनट और 9 सेकंड का वीडियो बेहद खतरनाक और चौंकाने वाला दृश्य पेश करता है। वीडियो में एक युवक चलती ट्रेन की छत पर चढ़ा हुआ दिखाई देता है और वह तेजी से इंजन की तरफ बढ़ता हुआ दिखता है। इस खतरनाक स्थिति को देखकर नीचे खड़े लोग डर गए और कुछ लोग तो कैमरा निकालकर वीडियो बनाने लगे, जबकि कुछ लोग जोर-जोर से चीखने लगे क्योंकि एक छोटी सी गलती से उस युवक की जान जा सकती थी।
इसके बाद, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के एक जवान ने स्थिति की गंभीरता को समझा और तुरंत दौड़ते हुए युवक तक पहुंचा। नीचे से लोग चीख रहे थे, “दबा दे ना भाई, दबा”। जैसे ही RPF जवान ने युवक को ट्रेन की छत से नीचे उतारा, नीचे खड़े लोग तालियां बजाने लगे। हालांकि, युवक अकेले RPF जवान के नियंत्रण में नहीं आ रहा था, लेकिन बाद में दो और यात्रियों ने मिलकर पुलिस वाले की मदद की और युवक को पूरी तरह से ट्रेन से नीचे उतार लिया।
A man got on the roof of Delhi-bound Kashi Vishwanath Express at Pratapgarh railway station in Uttar Pradesh. A cop could be seen pinning him down to get control of the person who put a fight amid chaos at the platform. pic.twitter.com/2BvqH5bMG9 — Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 8, 2025
यह घटना प्रतापगढ़ जिले के मऊहार फाटक की बताई जा रही है, जहां यह युवक अचानक चलती ट्रेन की छत पर चढ़ गया। जैसे ही ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई, यह खतरनाक कदम उठाया गया। यह देखकर आसपास अफरा-तफरी मच गई, लेकिन रेलवे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को नीचे उतारने में सफलता पाई और उसकी जान बच गई।
इस वीडियो को देखकर इंटरनेट यूजर्स में कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। कुछ लोगों ने इस युवक की लापरवाही पर सवाल उठाए, तो कुछ ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की होड़ में जान जोखिम में डालने वाले युवाओं की आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, “अपनी जान को कैसे लोग जोखिम में डाल लेते हैं?” दूसरे ने लिखा, “कैसे लोग अपनी जिंदगी के बारे में नहीं सोचते?”
यह भी पढ़ें- 5 महीने में बना 7 मंजिला होटल…6 सेकेंड में हुआ जमींदोज, सामने आया VIDEO, कारण जानकर उड़ जाएंगे होश
इस वीडियो ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि सोशल मीडिया पर शॉर्टकट या रोमांच की तलाश में लोग कितनी खतरनाक हरकतें करने से नहीं डरते, जबकि रेलवे प्रशासन बार-बार चेतावनी देता है कि चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश न करें।






