वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - रेडिट)
Reddit Viral Post : भारत में शादी की कानूनी उम्र तय है, लेकिन बदलते दौर में लोग करियर और सेटलमेंट के बाद ही यह फैसला लेना चाहते हैं। इसके बावजूद कई युवाओं को पारिवारिक दबाव में जल्दी शादी करनी पड़ जाती है।
ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर सामने आया है, जहां NEET की तैयारी कर रहे एक युवक ने अपनी जिंदगी की सच्चाई साझा की है। यह पोस्ट इतनी भावुक है कि कुछ ही दिनों में वायरल हो गई और हजारों लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं।
रेडिट पर शेयर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
रेडिट के r/JEENEETards पेज पर @thewildgene नाम के यूजर ने बताया कि उसकी शादी 22 साल की उम्र में कर दी गई थी, जबकि वह मानसिक रूप से इसके लिए तैयार नहीं था। अब वह 24 साल का है और उसका एक बेटा है, जो फरवरी 2026 में दो साल का हो जाएगा।
युवक का कहना है कि वह अपने बच्चे से बेहद प्यार करता है, लेकिन NEET की तैयारी और बच्चे की जिम्मेदारी एक साथ निभा पाना उसके लिए बेहद मुश्किल हो गया है। वह लिखता है कि उसका पूरा दिन बच्चे की देखभाल में निकल जाता है और पढ़ाई के लिए न तो एनर्जी बचती है और न ही फोकस।
ये खबर भी पढ़ें : कोर्ट ने Alimony से किया इनकार तो पत्नी ने की पति की जमकर पिटाई, कोर्ट के बाहर का VIDEO वायरल
युवक साफ तौर पर कहता है कि वह जिम्मेदारी से भाग नहीं रहा, लेकिन हालात उसे अंदर से तोड़ रहे हैं। उसका कहना है कि लोग टाइम मैनेजमेंट की सलाह देते हैं, लेकिन जब एक छोटा बच्चा पूरी तरह आप पर निर्भर हो, तो यह इतना आसान नहीं होता। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोग दो हिस्सों में बंटे नजर आए।
कुछ ने उसे हिम्मत न हारने और नींद कम करके पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी, जबकि कई यूजर्स ने कहा कि मौजूदा हालात में NEET की तैयारी करना व्यावहारिक फैसला नहीं है। कुछ ने सुझाव दिया कि वह ऐसा करियर चुने जिससे जल्दी नौकरी मिल सके। यह पोस्ट आज के युवाओं पर पारिवारिक दबाव और करियर संघर्ष की सच्ची तस्वीर दिखाती है।