सोशल मीडिया पर शेयर की गई फटे नोटों की तस्वीर।
Chewed Notes Viral Post : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अनोखा लेकिन गंभीर मामला चर्चा में है, जिसमें चूहों द्वारा कुतरे गए नोटों को लेकर लोग RBI के नियम जानना चाह रहे हैं। यह मामला रेडिट प्लेटफॉर्म से सामने आया, जहां एक यूजर ने बताया कि उसके दोस्त के घर में रखे 10 हजार रुपये चूहों ने कुतर डाले।
इनमें से सिर्फ 4,750 रुपये के नोट ही ऐसे बचे हैं जिन्हें पहचान में लाया जा सकता है, जबकि बाकी 5,250 रुपये पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं। यूजर ने पोस्ट के जरिए जानना चाहा कि क्या ऐसे नोटों को RBI या बैंक बदल सकते हैं।
रेडिट पर शेयर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
इस पोस्ट के वायरल होते ही लोगों के मन में सवाल उठने लगे कि क्या चूहों द्वारा कुतरे गए नोट भी कटे-फटे नोटों की श्रेणी में आते हैं। RBI के नियमों के अनुसार, चूहों द्वारा कुतरे गए नोट “Mutilated Notes” यानी क्षतिग्रस्त नोट माने जाते हैं।
ऐसे नोट सीधे RBI नहीं बल्कि बैंक शाखाओं के माध्यम से बदले जाते हैं। अगर नोट का कम से कम आधा हिस्सा मौजूद है और वह असली साबित होता है, तो बैंक उसकी स्थिति के आधार पर पूरा, आंशिक या कोई भुगतान न करने का फैसला ले सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : भाजपाई दूल्हा…कांग्रेसी दुल्हन! BJP नेता ने 20 साल छोटी नेत्री से रचाई शादी, तस्वीरों ने लगाई ‘आग’
RBI के नियमों के मुताबिक, कटे-फटे नोट बदलवाने के लिए किसी तरह की FIR, शिकायत या अकाउंट होना जरूरी नहीं है। कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक शाखा में जाकर ऐसे नोट बदलवा सकता है। बैंक सिर्फ नोट की पहचान और उसकी हालत देखकर निर्णय लेता है, नुकसान किस वजह से हुआ है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सलाह दी है कि नोटों को जैसे हैं वैसे ही बैंक ले जाएं, उन्हें कागज पर चिपकाने या जोड़ने की कोशिश न करें, क्योंकि इससे बैंक उन्हें स्वीकार करने से इनकार भी कर सकता है।