वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Child Innocence Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं। ऐसा ही एक प्यारा और भावुक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक Rapido बाइक राइड के दौरान एक छोटे बच्चे की मासूमियत ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया है। यह वीडियो बताता है कि इंसानियत और अपनापन उम्र का मोहताज नहीं होता।
यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर रेशमा नाम की महिला यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने Pink Rapido सर्विस बुक की थी, जो खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए शुरू की गई है।
इस राइड के दौरान उन्होंने देखा कि बाइक चला रही महिला अपने छोटे बेटे के साथ थी। करीब 5 किलोमीटर की इस राइड में सबसे खास बात यह रही कि बच्चा आगे बैठा हुआ था और उसने पीछे बैठी महिला यानी पैसेंजर का हाथ मजबूती से पकड़ रखा था। बच्चा पूरे रास्ते उनका हाथ पकड़े रहा, ताकि कहीं वह गिर न जाए।
ये खबर भी पढ़ें : स्कूल प्रेयर के दौरान जूते में गई मिट्टी, आंखें बंद रखकर बच्ची ने किया ऐसा काम, लोगों ने की तारीफ
रेशमा ने बताया कि बच्चे की यह चिंता और मासूमियत उन्हें अंदर तक छू गई। बच्चे ने न तो एक बार भी उनका हाथ छोड़ा और न ही किसी तरह की असहजता दिखाई। यह नन्हा सा इशारा लोगों को यह याद दिला गया कि अच्छे संस्कार बचपन से ही दिखाई देने लगते हैं।
वीडियो में बच्चे का हाथ मजबूती से महिला का हाथ थामे हुए साफ नजर आता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही लोगों ने बच्चे और उसकी मां की जमकर तारीफ की। यूजर्स ने इसे अच्छी परवरिश का उदाहरण बताया और कहा कि ऐसे छोटे-छोटे पल ही दिन को खूबसूरत बना देते हैं।