वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Auto Driver Viral Video : बेंगलुरु का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें राकेश नाम के शख्स ने अपनी कॉरपोरेट नौकरी छोड़कर नया जीवन शुरू करने की कहानी बताई है। राकेश पहले एक बड़ी कंपनी में काम करते थे, लेकिन लगातार तनाव, दबाव और जीवन की भागदौड़ से परेशान होकर उन्होंने नौकरी छोड़ दी।
अब वह एक ऑटो चालक के रूप में काम कर रहे हैं और इस बदलाव को वह अपनी जिंदगी का सबसे सही फैसला मानते हैं। राकेश ने वीडियो की शुरुआत इस बात से की, “मैं अब कॉरपोरेट स्लेव नहीं हूं, बल्कि एक ऑटो ड्राइवर हूं, और मुझे बिल्कुल भी डर नहीं है कि मैं फिर से शुरुआत कर रहा हूं।” राकेश ने यह वीडियो उन लोगों को मोटिवेट करने के लिए बनाया है जो अपने जीवन में कठिन दौर से गुजर रहे हैं।
राकेश बताते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब उन्हें लगा कि वह कभी संभल नहीं पाएंगे, लेकिन उन्होंने खुद को हिम्मत दी और दोबारा जीवन शुरू करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि जिंदगी सिर्फ पैसे पर नहीं चलती, बल्कि उसके अलावा भी बहुत सी चीजें जरूरी होती हैं- खुशी, शांति, आत्मसम्मान और उद्देश्य।
वीडियो में राकेश कहते हैं, “हम सबको समझना चाहिए कि पैसे की जरूरत है, लेकिन पैसा ही सबकुछ नहीं होता। जिंदगी में असली मूल्य ढूंढो, अपना उद्देश्य ढूंढो।” उनकी यह बात कई लोगों के दिल को छू गई। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपकी जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है तो रुकना मत, कुछ न कुछ करते रहो, जिंदगी आपको रास्ता दिखाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : ट्रेन में खड़े होकर युवक ने सफाई पर दिया भाषण, युवक की अपील ने जीता लोगों का दिल; वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर राकेश की तारीफों की बाढ़ आ गई। एक व्यक्ति ने लिखा, “आपने अपने अहंकार और समाज की सोच पर जीत हासिल की है, आप सच में प्रेरणादायक हैं।” एक और यूजर ने कहा, “मैंने भी अपनी कॉरपोरेट नौकरी छोड़ी है… मुश्किल था, लेकिन अब खुश हूं।
आपको ढेर सारा प्यार और शक्ति।” कई लोगों ने लिखा कि राकेश की कहानी डांस या एंटरटेनमेंट वीडियोज़ से ज्यादा प्रेरक है क्योंकि यह असली जीवन से जुड़ी हुई है। राकेश की यह यात्रा उन सभी लोगों के लिए एक मैसेज है जो बदलाव से डरते हैं—कि शुरुआत करने के लिए कभी देर नहीं होती और अगर आप खुद पर भरोसा रखें तो जिंदगी हमेशा मौका देती है।