रावण के फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
नवभारत डेस्क : हर साल दशहरे के अवसर पर रावण, मेघनाद, कुंभकर्ण के फनी वीडियो वायरल होते है। यह लोगों को खूब हंसाते है। इस वर्ष भी रावण के फनी वीडियो जमकर वायरल हुए है। लोग इन्हें पंसद कर रहे है और कमेंट शेयर कर रहे है।
@harpreet4567 नाम के यूजर ने X पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें रावण हवन कुंड मस्तों का झुंड गाने पर डांस कर रहा है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है कि रावण आर्मी डांसिग ऑन हवन करेंगे। यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे है।
Ravan army dancing on havan karenge 😂😂
Punjabi Ramleela 🔥 pic.twitter.com/H4fEbj5gtu
— Harpreet (@harpreet4567) October 11, 2024
लंकापति को क्लिप में लोगों के शोर मचाने पर रावण का किरदार निभा रहा शख्स ‘थम्बस अप’ दिखाता है। वीडियो पोस्ट करने वाला यूजर रावण की बहादुरी की तारीफ कर रहा है।
लड़किया एग्जाम के 2 दिन पहले – बहुत डर लग रहा है पता नहीं क्या होगा ।
लड़के जब उनका अंत नजदीक हो – pic.twitter.com/cf1gwSQx8R
— Desi Bhayo (@desi_bhayo88) October 12, 2024
इस वीडियो में एक तोंदू रावण को स्टेज पर ‘शरारा शरारा’ गाने पर परफॉर्मेंस देते देखा जा सकता है। X पर @harpreet4567 ने शेयर किया है।
This Ravan has my vote. He got a vibe on “Sharara” song.
Ramleela pic.twitter.com/f6Lq0Fq8d6
— Harpreet (@harpreet4567) October 12, 2024
इस वीडियो में एक डिलीवरी बॉय को रावण के दस सिरों का एक कागज का मुकुट पहने डिलीवरी पहुंचाते देखा जा सकता है। X पर वीडियो पोस्ट करते हुए @mymagicpin हैंडल ने लिखा- रावण को फूड डिलीवरी करते हुए देखा गया।
RAVAN SPOTTED DOING FOOD DELIVERY 😂This #Dussehra we’re making sure Ravan pays for his sins by delivering happiness for a change 🔥magicpin X Ravan fighting evil of high food delivery charges 👺 pic.twitter.com/zpzwsvMuXm
— magicpin (@mymagicpin) October 11, 2024
एक अन्य वीडियो में रावण गुटखा खाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
क्या जमाना आ गया यह कलयुग का रावण है पता नहीं किसने इसको गुटके की आदत लगा दी 😂😂 #जयपुर #ravan #dushera #funny pic.twitter.com/KYJ1UiI3nN
— Pranjay Pradhan (@PradhanPranjay) October 24, 2023