एसआई चंद्रदीप निषाद वायरल वीडियो (सोर्स- सोशल मीडिया)
SI Chandradeep Nishad: यूपी पुलिस का एक चेहरा इन दिनों सोशल मीडिया की दुनिया में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। जो किसी स्पेशल ऑपरेशन या किसी वांटेड क्रिमिनल की गिरफ्तारी के लिए नहीं, बल्कि बाढ़ के पानी में डूबे एक घर में रील बनाने के लिए है। एक के बाद एक सामने आ रहे दरोगा जी के वीडियोज ने सोशल मीडिया पर बवाल काट रखा है।
हम बात कर रहे हैं प्रयागराज के सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद की। उनके एक के बाद एक चार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब उन्होंने घर की छत से अपनी दो बेटियों के साथ गंगा में छलांग लगाने का वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है कि हमारी छोरियां छोरों से कम हैं क्या? जय गंगा मैया।
घर की छत से बेटियों के साथ गंगा के बाढ़ वाले पानी में छलांग लगाने वाली इस रील को खबर लिखे जाने तक इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं, इस रील पर अब तक 3 हजार 5 सौ से ज्यादा लोगों ने कमेंट भी किया है। इतना ही नहीं उनके फॉलोवर्स की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।
बालकनी से कूदने वाले उनके वीडियो को इंस्टाग्राम पर अब तक 47 मिलियन से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। इसके अलावा, ये वीडियो दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी देखे जा रहे हैं। बालकनी से छलांग लगाने वाली रील एज रेस्ट्रिक्टेड होने की वजह से हम आपको नहीं दिखा सकते।
यह भी पढ़ें: ‘उर्फी का भाई खुर्फी…’ अजीबो-गरीब फैशन पर यूजर्स ने लिए मजे, वायरल VIDEO ने उड़ाए होश
एसआई चंद्रदीप निषाद ने सबसे पहला वीडियो चार दिन पहले पोस्ट किया था। इस वीडियो में गंगा का पानी उनके दरवाजे के पास दिखाई देता है और वह पूजा करते हुए नजर आते हैं। इस वीडियो के सामने आते ही दरोगा जी रील स्टार बन गए। पूजा वाली इस रील को अब तक 35 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस रील के पहले तक दरोगा जी मिलियन व्यूज का आंकड़ा नहीं छू सके थे।
यह वीडियो वायरल होते ही एसआई चंद्रदीप निषाद को इस बात का एहसास हो गया कि ऐसे वीडियोज बनाने से और ज्यादा व्यूज लाइक और कमेंट मिलेंगे। डुबकी लगाने और बालकनी से गोता लगाने की रील पोस्ट की। बालकनी से गोता लगाने वाली रील तो डबल कैमरा सेट-अप के साथ शूट की गई है।
चंद्रदीप निषाद का घर प्रयागराज के दारागंज इलाके में है, जहां बाढ़ के पानी ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लेकिन साथ ही, कुछ लोग इस स्थिति को सकारात्मकता और परंपरा से जोड़कर एक नया नज़रिया देने की कोशिश कर रहे हैं। चंद्रदीप निषाद उनमें से एक हैं। गंगा नदी के जलस्तर में बेकाबू वृद्धि के कारण उनका घर भी जलमग्न हो गया।