वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Prank Gone Wrong : सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ में लोग प्रैंक के नाम पर हदें पार करते जा रहे हैं। बिहार से ताल्लुक रखने वाला इंस्टाग्राम प्रैंक्स्टर साहुल भी इसी ट्रेंड का हिस्सा है, जो आए दिन मजेदार प्रैंक वीडियो पोस्ट करता रहता है। लेकिन इस बार उसका एक प्रैंक उसे खुद पर भारी पड़ गया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि साहुल गले में गमछा डालकर उसे बार-बार घुमाता है और जानबूझकर एक बुजुर्ग चाचा के पास जाकर खड़ा हो जाता है। गमछा घूमते हुए बार-बार चाचा के चेहरे पर लगने लगता है। शुरुआत में चाचा इसे नजरअंदाज करते हैं, लेकिन जब हरकत बार-बार दोहराई जाती है तो उनका सब्र जवाब दे देता है।
वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही गमछा दोबारा चाचा के मुंह पर पड़ता है, वह आपा खो बैठते हैं और प्रैंक्स्टर को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ देते हैं। यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।
इस प्रैंक वीडियो को 18 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर @sahul_prank02 अकाउंट से पोस्ट किया गया था। महज एक दिन में इस वीडियो को 1 करोड़ 76 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 3.5 लाख से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर हजारों कमेंट्स भी आ चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें : जैसलमेर फोर्ट में रिकॉर्ड भीड़, खड़े होने की भी जगह नहीं; लोग बोले- पूरा इंडिया यहीं आ गया
कमेंट सेक्शन में ज्यादातर यूजर्स चाचा के रिएक्शन से काफी “संतुष्ट” नजर आ रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि प्रैंक के नाम पर परेशान करना गलत है और यह सबक जरूरी था। एक यूजर ने लिखा, “आज कुछ मजा आया,” तो दूसरे ने कहा, “बन गई वीडियो?” कुछ यूजर्स ने चाचा की सहनशीलता की तारीफ की और कहा कि उन्होंने काफी देर तक बर्दाश्त किया।
यह वीडियो एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि क्या वायरल होने के लिए किसी की निजी सीमा तोड़ना सही है? इंटरनेट पर हंसी के नाम पर की गई ऐसी हरकतें कब गंभीर नतीजे ला सकती हैं, यह वीडियो उसकी साफ मिसाल है।