वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Pranjal Dahiya Live Show : हरियाणा की मशहूर हरियाणवी सिंगर और डांसर प्रांजल दहिया आमतौर पर अपने हिट गानों और शानदार डांस परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी और 52 गज का दामन जैसे गानों से उन्होंने खास पहचान बनाई है। लेकिन इस बार प्रांजल किसी नए गाने या स्टेज परफॉर्मेंस की वजह से नहीं, बल्कि अपने गुस्से और साहसी रवैये के कारण सुर्खियों में हैं।
हाल ही में सोनीपत की रहने वाली इस कलाकार का एक लाइव शो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दर्शकों की बेकाबू हरकतों पर खुलकर नाराजगी जाहिर करती नजर आ रही हैं।
“ताऊ तू…तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं।”
हरियाणवी कलाकार प्रांजल दहिया नाराज हुई। pic.twitter.com/f7Uw8lHr0w — Arvind Sharma (@sarviind) December 27, 2025
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइव परफॉर्मेंस के दौरान कुछ दर्शक लगातार शोर मचा रहे थे और स्टेज के बेहद करीब आकर कार्यक्रम में बाधा डाल रहे थे। इसी बीच प्रांजल का सब्र टूट गया और उन्होंने मंच से ही दर्शकों को सख्त शब्दों में फटकार लगाई। उन्होंने एक बुजुर्ग दर्शक को संबोधित करते हुए कहा, “ताऊ तू, तेरी छोरी की उम्र की हूं मैं… अपना मुंह क्यों फेर रहे हो, तुम्हें ही कह रही हूं।”
इसके साथ ही उन्होंने पूरी भीड़ को चेतावनी दी कि स्टेज पर न आएं और थोड़ा पीछे रहकर शो का आनंद लें। प्रांजल ने साफ कहा कि मस्ती और एंजॉय करना गलत नहीं है, लेकिन बदतमीजी और असहयोग बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसी की बहन या बेटी का सम्मान इस तरह के व्यवहार से नहीं तोड़ा जाना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें : बाड़े में साइबेरियन टाइगर की एंट्री से मची अफरा-तफरी, बंगाल टाइगर दहशत में दिखा
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। ज्यादातर यूजर्स प्रांजल दहिया के समर्थन में खड़े नजर आए। एक यूजर ने लिखा, “प्रांजल ने बिल्कुल सही किया, कलाकार कोई खिलौना नहीं होता।”
वहीं दूसरे ने कहा कि लाइव शो में दर्शकों को अपनी सीमा समझनी चाहिए। कुछ लोगों ने उनके रवैये को घमंड बताया, लेकिन बड़ी संख्या में फैंस ने उनके साहस और आत्मसम्मान की तारीफ की। कुल मिलाकर यह वीडियो एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर रहा है कि कलाकारों के साथ सम्मानजनक व्यवहार कितना जरूरी है।