पीएम मोदी की 70 किलो की चॉकलेट की मूर्ति (फोटो- सोशल मीडिया)
Bhubaneswar Student PM Modi Chocolate Statue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को आने वाले जन्मदिन को लेकर देशभर में उनके समर्थकों में खूब उत्साह दिखाई देता है, लेकिन ओडिशा के कुछ छात्रों ने इसे बेहद खास और अनौखा व ‘मीठा’ बना दिया है। भुवनेश्वर के इन छात्रों ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन का एक ऐसा अनोखा तोहफा दिया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। उन्होंने 70 किलोग्राम शुद्ध चॉकलेट का उपयोग करके पीएम मोदी की एक जीती-जागती मूर्ति तैयार कर दी है। यह कलाकृति न केवल उनकी रचनात्मकता को दर्शाती है, बल्कि इसमें देश की प्रगति का सार भी छिपा है।
भुवनेश्वर के प्रोफेशनल बेकिंग और फाइन पेस्ट्री स्कूल, ‘क्लब चॉकलेट’ के 15 डिप्लोमा छात्रों की टीम ने इस अद्भुत मूर्ति को साकार रूप दिया है। प्रशिक्षक राकेश कुमार साहू और रंजन परिदा के मार्गदर्शन में, छात्रों ने सात दिनों की कड़ी मेहनत से इसे तैयार किया है। इस मूर्ति को बनाने में 55 किलोग्राम डार्क चॉकलेट और 15 किलोग्राम सफेद चॉकलेट का इस्तेमाल किया गया है। संस्थान का दावा है कि भारत में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी की इस तरह की चॉकलेट मूर्ति बनाई गई है, जो कला और कौशल का बेहतरीन तालमेल है।
यह चॉकलेट प्रतिकृति सिर्फ एक कलाकृति नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्रमुख योजनाओं का एक आइना भी है। इसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, ऑपरेशन सिंदूर और स्वच्छ भारत मिशन जैसे महत्वपूर्ण सरकारी कार्यक्रमों के प्रतीकों को बड़ी बारीकी से शामिल किया गया है। इसके अलावा, यह मूर्ति भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की शानदार उपलब्धियों को भी नमन करती है, जिन्हें कलात्मक रूप से दर्शाया गया है। छात्रों ने इस मूर्ति को कला और कौशल का एक अनूठा मिश्रण बताया है जो प्रधानमंत्री के प्रति उनके सम्मान को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: ‘चिंता मत करो तुम्हारी डिलीवरी करा देंगे’, कांग्रेस नेता के बिगड़े बोल; महिला पत्रकार को बेहूदा जवाब
प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन हर साल किसी न किसी विशेष पहल का गवाह बनता है। साल 2023 में, उन्होंने अपने जन्मदिन पर शिल्पकारों और कारीगरों को समर्पित ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना’ की शुरुआत की थी। इसी तरह, 2022 में उनके जन्मदिन को मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में आठ चीतों को छोड़े जाने की घटना के लिए याद किया जाता है। भारतीय जनता पार्टी भी उनके जन्मदिन को “सेवा पखवाड़ा” के रूप में मनाती है, जिसके तहत रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान जैसे विभिन्न सामाजिक कार्य किए जाते हैं, जो सेवा के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।