वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral Dance Reel : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का मूड अपने आप अच्छा हो जा रहा है। इस वीडियो में एक मासूम सी छोटी बच्ची और एक खूबसूरत लड़की मशहूर सिंगर ज्योति नूरन के सुपरहिट गाने पटाखा गुड्डी पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।
वीडियो में मासूमियत और एनर्जी का ऐसा शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है, जिसने इंटरनेट यूजर्स को झूमने पर मजबूर कर दिया है। बच्ची का कॉन्फिडेंस और स्टेज प्रेजेंस देखते ही बनता है, वहीं लड़की का ग्रेस और स्माइल डांस को और भी खूबसूरत बना देता है।
वीडियो की शुरुआत में छोटी बच्ची पूरे आत्मविश्वास के साथ स्टेज पर खड़ी नजर आती है। उसके चेहरे पर मासूमियत साफ झलकती है, लेकिन जैसे ही म्यूजिक शुरू होता है, उसके डांस स्टेप्स और एक्सप्रेशन सबका ध्यान खींच लेते हैं।
बच्ची के ठुमके, आंखों की शरारत और हाथों की मूवमेंट इतने परफेक्ट हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं। वहीं साथ में मौजूद लड़की भी पूरी एनर्जी और तालमेल के साथ डांस करती दिखाई देती है। दोनों का कोऑर्डिनेशन इतना शानदार है कि ऐसा लगता ही नहीं कि यह कोई अचानक बनाया गया वीडियो है।
ये खबर भी पढ़ें : वॉशिंग मशीन में आलू धोने का वायरल जुगाड़, क्या सच में काम करता या मशीन और सेहत दोनों के लिए खतरनाक
पटाखा गुड्डी गाने की एनर्जी वैसे ही हाई होती है, लेकिन जब इस गाने पर एक छोटी बच्ची इतने जोश के साथ डांस करती है, तो नजारा और भी खास बन जाता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई लिख रहा है कि बच्ची में सुपरस्टार बनने के सारे गुण हैं, तो कोई कह रहा है कि मासूमियत और टैलेंट का ऐसा मेल बहुत कम देखने को मिलता है।
कई यूजर्स ने कहा कि ऐसे वीडियो देखकर मन को सुकून मिलता है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर barkat.arora नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।