वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Shatrunjay Hill Lion Spot : गुजरात के भावनगर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थधाम पालिताना से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। रविवार
पालिताना के शत्रुंजय पर्वत पर श्रद्धालुओं के बीच घूमता दिखा शेर, वीडियो देख थम गई सांसें
सुबह शत्रुंजय पर्वत की सीढ़ियों पर दर्शन के लिए चढ़ रहे श्रद्धालुओं के बीच अचानक एक बब्बर शेर नजर आया। यह नजारा देखते ही वहां मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर बेहद शांत अंदाज में यात्रा मार्ग पर टहलता हुआ आगे बढ़ रहा है, जबकि सामने मौजूद लोग डर के मारे एक-दूसरे को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। यह घटना 22 दिसंबर की सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है।
Wildlife thrives where humans make space 💕 Another day in Gujarat. Lion in Satrunjaya hills near the city of Palitana in the Bhavnagar district of Gujarat. pic.twitter.com/UgUtZrW3W4 — Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) December 22, 2025
वायरल वीडियो में कुछ श्रद्धालु घबराकर चिल्लाते सुनाई दे रहे हैं, वहीं कुछ महिलाएं लोगों से शांति बनाए रखने और शोर न करने की अपील करती दिखती हैं। डर के इस माहौल में भी कई भक्त भगवान आदिनाथ का नाम जपते नजर आए।
गनीमत रही कि शेर बिना किसी को नुकसान पहुंचाए आगे निकल गया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यह पिछले दो महीनों में दूसरी बार है जब शत्रुंजय पर्वत पर शेर दिखाई दिया है, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
ये खबर भी पढ़ें : Zomato की फनी गलती! बर्थडे केक पर ‘Happy Birthday’ की जगह लिखा ‘Leave at Security’, वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने घटना की पुष्टि की है। फॉरेस्ट अधिकारी एस.डी. बारैया ने बताया कि शत्रुंजय पर्वत जंगल क्षेत्र का हिस्सा है और यह इलाका ‘ग्रेटर गिर’ में आता है। ऐसे में एशियाई शेरों का यहां दिखना असामान्य नहीं है।
अधिकारियों के अनुसार, शेर अक्सर एक जंगल क्षेत्र से दूसरे में जाने के लिए इन पगडंडियों का इस्तेमाल करते हैं। वन विभाग ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि किसी भी जंगली जानवर को देखकर घबराएं नहीं, शोर न मचाएं और वीडियो बनाने के लिए पास न जाएं। यह घटना इंसान और वन्यजीवों के बीच बढ़ते टकराव की गंभीर चेतावनी भी मानी जा रही है।