वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral Wedding Reel : जहां आजकल युवा भी थकान, तनाव और काम के दबाव का रोना रोते नजर आते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो लोगों को नई ऊर्जा और पॉजिटिविटी से भर रहा है। यह वीडियो एक शादी समारोह का है, जिसमें एक बुजुर्ग चाचा का ऐसा शानदार डांस देखने को मिल रहा है कि हर कोई उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गया है।
चाचा की एनर्जी, मुस्कान और आत्मविश्वास देखकर लोग कह रहे हैं कि खुशी के आगे उम्र वाकई बेमानी हो जाती है। उनका डांस इस बात का सबूत है कि अगर दिल जवान हो, तो शरीर खुद-ब-खुद साथ देने लगता है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के मंच के पास एक बुजुर्ग चाचा सफेद कुर्ता-धोती और गमछा पहने म्यूजिक की धुन पर झूमते नजर आ रहे हैं। उनके हाथ हवा में उठे हुए हैं, कदम पूरे ताल में पड़ रहे हैं और चेहरे पर ऐसी सच्ची खुशी है, जो आजकल कम ही देखने को मिलती है।
डांस करते वक्त न तो उन्हें कैमरे की परवाह है और न ही आसपास मौजूद लोगों की। वो पूरी तरह से संगीत में डूबे हुए नजर आते हैं। कभी हाथ घुमाते हैं, तो कभी हल्का सा झुककर स्टेप करते हैं। आसपास बैठे लोग पहले तो हैरान होते हैं, फिर तालियों और हंसी के साथ उनका उत्साह बढ़ाने लगते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : दिल्ली मेट्रो में युवक ने खेला लुकाछिपी का खेल, यात्रियों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, वैसे ही तेजी से वायरल हो गया। यूजर्स इस वीडियो को “रियल लाइफ मोटिवेशन” और “प्योर खुशी” का बेहतरीन उदाहरण बता रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि ऐसी खुशी आजकल कम ही देखने को मिलती है, जबकि कुछ ने कहा कि चाचा ने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।
यह वीडियो सिर्फ एक डांस क्लिप नहीं, बल्कि एक मजबूत संदेश है कि जिंदगी को खुलकर जिया जाना चाहिए। तनाव, उम्र और समाज की सोच को पीछे छोड़कर खुश रहना भी एक कला है, और ये बुजुर्ग चाचा उस कला के असली उस्ताद नजर आ रहे हैं।