वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Corporate Office Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपने ऑफिस के अंदर बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन के मशहूर गाने ‘बैंग बैंग’ पर जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है। यह वीडियो न सिर्फ लोगों का मनोरंजन कर रहा है, बल्कि एक इमोशनल मैसेज भी दे रहा है।
वीडियो में दिख रहा कर्मचारी अपने डेस्क और कंप्यूटरों के बीच पूरे कॉन्फिडेंस और जोश के साथ डांस करता है। उसकी एनर्जी इतनी दमदार है कि देखने वाले कुछ पल के लिए यह भूल जाते हैं कि यह कोई स्टेज परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि एक आम ऑफिस का माहौल है।
इस वायरल रील को इंस्टाग्राम हैंडल @theankitmark से अंकित द्विवेदी नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकित अपने सहकर्मियों की भीड़ के सामने बेझिझक डांस कर रहे हैं। आसपास मौजूद लोग न सिर्फ तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं, बल्कि इस खास पल को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी कर रहे हैं।
वीडियो पर लिखा टेक्स्ट भी लोगों को भावुक कर रहा है, जिसमें कहा गया है कि यह उस इंसान की कहानी है जिसने कॉर्पोरेट जॉब के लिए अपने जुनून को कहीं दबा दिया था। यही वजह है कि यह वीडियो सिर्फ डांस तक सीमित नहीं रह जाता, बल्कि लोगों को अपने अधूरे सपनों की याद भी दिलाता है।
ये खबर भी पढ़ें : वंदे भारत ट्रेन कितनी सुरक्षित? मवेशी के टकराने से हो गई क्षतिग्रस्त, Photos Viral
अंकित के डांस मूव्स इतने शानदार हैं कि सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तुलना सीधे ऋतिक रोशन से करने लगे हैं। कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में ऋतिक रोशन को टैग करते हुए लिखा कि यह वीडियो उन्हें जरूर देखना चाहिए। इस वीडियो को अब तक करीब 1.4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
एक यूजर ने भावुक होकर लिखा, “जिम्मेदारियों को निभाने के लिए कई बार अपने सपनों की कुर्बानी देनी पड़ती है, लेकिन फिर भी खुशियों को ढूंढ लेना बड़ी बात है।” वहीं, कई अन्य यूजर्स का मानना है कि अंकित का टैलेंट किसी प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं है।