सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हुए कुल्हड़ पिज्जा कपल (सोर्स: सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: जालंधर के रहने वाले ‘कुल्हड़ पिज्जा’ कपल यानी की सेहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर एक बार फिर चर्चा में है। हालांकि इससे एक साल पहले इस कपल का एक एमएमएस लीक हो गया था लेकिन इस वायरल वीडियो में कपल आपस में पिलो फाइट करते नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कई यूजर्स ने अपने प्रतिक्रियाएं दी है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को सेहज अरोड़ा के नाम के आइडी से शेयर किया गया। जिसमें सेहज ने कैप्शन में “मेरी मन्नत तू” लिखा है। वहीं कपल एक तकिए पर बैठे हैं और दिल के आकार के तकिए से फाइट करते नजर आ रहे हैं। सेहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर को पंजाब में अपने इनोवेटिव कुल्हड़ पिज्जा के लिए जाना जाता है।
उन्होंने अपने इस आइडिया से काफी लोकप्रियता कमाई थी। हालांकि लोकप्रिय होने का खामियाजा भी उन्हें उठाना पड़ा था। एक साल पहले उनके किसी जानने वाले ने ही उनका पर्सनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। उन्होंने यह वीडियो बदला लेने के मनसा से शेयर किया था। जिसके बाद कपल काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर नहीं कर रहे थे।
सोशल मीजिया पर इस वीडियो को 40 हजार से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं। वहीं कुछ लोग इस वीडियो को नाकारात्मक रुप से भी देख रहें है। वायरल हो रहे वीडियो पर कई कमेंट्स भी आए है। एक यूजर ने लिखा कि इन दोनों कपल के बीच क्या है समझ नहीं आता, ये केवल फेम का एक तरीका लगता है। वहीं दूसरे ने लिखा वैसे तो इस वीडियो में कुछ खास नहीं है, ये अब अपने वायरल एमएमएस को फायदा उठाना चाहते हैं। वहीं एक तीसरे व्यक्ति ने कपल के अंदाज को पसंद करते हुए कहा कि दोनों के बीच काफी अच्छी ट्यूनिंग है।