
नागपुर सड़क पर रखी टाइल्स की चोरी करता व्यक्ति (सोर्स: सोशल मीडिया)
नागपुर: देश में कई लोग ऐसे होते हैं सार्वजनिक संपत्ति को भी अपनी निजी संपत्ति समझते हैं। कुछ ऐसा ही सोचने वाले एक व्यक्ति का वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह सड़क के किनारे फुटपाथ पर लगने वाली टाइल्स की चोरी करके अपने घर ले जा रहा है।
दिनदहाड़े हो रही इस चाेरी को किसी ने कैमरे से रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया है। जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही लाेग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है।
दरअसर नागपुर के वर्धमान नगर में फुटपाथ के लिए सड़क किनारे रखी टाइल्स की एक व्यक्ति दिनदहाड़े चोरी कर रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी स्कूटी से आता है और सड़क किनारे रखी लाल कलर की टाइल्ट को एक-एक कर अपनी गाड़ी पर रखता है। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े किसी दूसरे ने अपने मोबइल कैमरे से इस चोरी की घटना को कैद कर लिया।
वीडियाे वायरल होने के बाद लोगों ने चाेरी के आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद अब चाेर की मुश्किलें बढ़ गई है। जल्द ही वह सलाखों के पीछे पहुंच सकता है।
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि “भाई सरकार के पास इतना पैसा है कि वो फिर से ला सकती है जब गड्ढे दस बार करते हैं तो हम लोग तो नहीं बोलते रोड बनाते हैं फिर खोदा फिर बनाया फिर खोदा थो टेंशन किस चीज का टाइल्स ही ले जा रहा है पैसे नहीं।”
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि जनता का ही तो पैसा है भाई लोग ये कौनसा अपनी जेब से टाइल्स लगाते हैं और आधे से ज्यादा तो ये खुद अपने घर बनाते हैं बचा तो रोड पे लगाते हैं।”






