मुंबई में भटकी विदेशी महिला की रैपिडो राइडर ने की मदद, रात में सुरक्षित होटल पहुंचाया, वीडियो वायरल
foreign Tourist Lost : मुंबई में रात के समय रास्ता भटक गई विदेशी महिला की रैपिडो राइडर सिंधु कुमारी ने मदद की। इंटरनेट न होने पर रो रही टूरिस्ट को बाइक पर बैठाकर सुरक्षित होटल पहुंचाया।
Indian Woman Kindness : सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी महिला रोती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में एक भारतीय महिला पूरी घटना बताते हुए नजर आती है, जिसने उस विदेशी टूरिस्ट की मदद की। दरअसल, विदेशी पर्यटक मुंबई में बीच पर घूमते-घूमते काफी दूर कोलाबा बीच तक पहुंच गई थी। जब वह वापस लौटने लगी तो रास्ता भूल गई और काफी कोशिशों के बाद भी अपने होटल का रास्ता नहीं खोज पाई।
मुंबई में एक विदेशी टूरिस्ट बीच पर टहलते टहलते बहुत दूर कोलाबा बीच तक पहुंच गई और वापसी में अपना रास्ता भूल गईउसके फोन में नेट नहीं चल रहा था गूगल भी नहीं चल रहा थारात को 10:00 बजे वह मुंबई में कोलाबा में रो रही थी
बताया जा रहा है कि विदेशी महिला के मोबाइल फोन में उस समय न तो इंटरनेट चल रहा था और न ही गूगल मैप काम कर रहा था। रात करीब 10 बजे वह मुंबई के कोलाबा इलाके में अकेली और घबराई हुई हालत में रो रही थी।
इसी दौरान वहां से रैपिडो बाइक राइडर सिंधु कुमारी गुजर रही थीं। जब उन्होंने विदेशी महिला को इस हालत में देखा तो तुरंत बाइक रोकी और उससे बातचीत की। महिला ने बताया कि वह ‘होटल कोकोनट’ में ठहरी है, लेकिन रास्ता भटक जाने के कारण होटल तक नहीं पहुंच पा रही है।
Mumbai viral video, foreign tourist lost, Rapido rider help, Indian woman kindness, Colaba beach incident, women safety India, social media viral
ने बिना किसी हिचक के उसे अपनी बाइक पर बैठाया और सुरक्षित तरीके से उसके होटल तक पहुंचाया। होटल पहुंचते ही विदेशी महिला बेहद खुश और भावुक हो गई और उसने सिंधु कुमारी का दिल से धन्यवाद किया।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सिंधु कुमारी की इंसानियत, हिम्मत और मददगार सोच की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स इसे भारत की सच्ची मेहमाननवाजी और महिलाओं की सुरक्षा का उदाहरण बता रहे हैं।
Mumbai foreign tourist lost at night rapido rider helped safe hotel video viral