Photo - Twitter/@maxzanip
मुंबई : बंदर अपने अतरंगी हरकतों की वजह से जानें जाते हैं और किसी का नकल करने में तो ये काफी माहिर होते हैं। अधिकतर बच्चो (Child) को बंदर बहुत पसंद होते हैं, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर बंदर का एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमें वो कोई मासूम हरकत करते हुए नहीं, बल्कि एक बच्चे को दिन-दहाड़े किडनैप (Kidnap) करते हुए नजर आ रहा है। आपको इस पर शायद यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है।
दरअसल, वायरल हो रहा यह वीडियो @maxzanip नाम के यूजर नें अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो में कुछ बच्चे एक साथ घर के पास में बैठे हुए नजर हैं। तभी वहां अचानक कहीं से एक बंदर आता है और उन बच्चों की टोली में से एक छोटे मासूम बच्चे को उसका कपड़ा खीचकर पहले उसे नीचे गिराता है और उसके बाद बच्चे का हाथ पकड़कर बड़ी ही बेरहमी से उसे जमीन पर घसीटता हुआ ले जाता दिखाई दे रहा है।
Wkwkw kenapa jadi tambah banyak yang liat video ini?????? https://t.co/ZZfChb1OZX
— Max (@maxzanip) July 26, 2022
बंदर बच्चे को घसीटते हुए थोड़ी दूर ले ही गया था कि इतने में वहां एक शख्स पहुंच गया और बंदर पर चिल्लाते हुए उसका पीछा करने लगा। जिसके बाद बंदर बच्चे को रोड़ पर ही छोड़कर भाग गया। बच्चा वहां से भागते-भागते वापस आ जाता है। वीडियो देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि बच्चे की उम्र तकरीबन 2 साल के अंदर ही होगी। बंदर की ये हरकत बेहद ही चौंका देने वाली और भयानक है।