हनीमून टाल दिया, मेस्सी पहले! कोलकाता में मेस्सी फैंस की अनोखी कहानी वायरल
Messi Kolkata Fans कोलकाता में लियोनेल मेस्सी के दौरे के दौरान एक नए-नवेले जोड़े ने हनीमून टालकर अपने पसंदीदा फुटबॉलर को देखने का फैसला किया, कहानी वायरल।
Lionel Messi India Tour : कुछ लोगों के लिए हनीमून जिंदगी का सबसे यादगार पल होता है, लेकिन फुटबॉल प्रेमियों के लिए लियोनेल मेस्सी उससे भी ऊपर हैं। कोलकाता में जैसे ही मेस्सी अपने चार शहरों के GOAT इंडिया टूर के तहत पहुंचे, पूरे शहर में फुटबॉल का जबरदस्त जुनून देखने को मिला।
स्टेडियम के बाहर, सड़कों पर और होटल के आसपास हजारों प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतजार करते नजर आए। इसी भीड़ के बीच एक नए-नवेले जोड़े की कहानी सामने आई, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
🚨🚨🎙️| A fan of Lionel Messi says:“Last Friday we got married, and we CANCELLED our honeymoon plan because Messi is coming as this is important…”
इस कपल ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने मेस्सी को देखने के लिए अपना हनीमून तक टाल दिया। महिला ने कहा कि उनकी शादी पिछले शुक्रवार को हुई थी और इसके बाद घूमने जाने की पूरी तैयारी थी। लेकिन जैसे ही उन्हें मेस्सी के भारत आने की खबर मिली, उन्होंने बिना देर किए हनीमून का प्लान कैंसिल कर दिया।
महिला ने बताया कि वह और उनके पति साल 2010 से लियोनेल मेस्सी को फॉलो कर रहे हैं। इतने सालों बाद अपने पसंदीदा फुटबॉलर को करीब से देखने का मौका उनके लिए बेहद खास है। उनके मुताबिक, हनीमून बाद में भी किया जा सकता है, लेकिन मेस्सी को देखने का ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलता।
शादी की रस्में छोड़कर मेस्सी को देखने आया, लेकिन देख नहीं पाया
एक अन्य वीडियो में पति ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेस्सी को देखना उनके लिए हनीमून से कहीं ज्यादा जरूरी है। हालांकि, मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान कोलकाता में अव्यवस्था को लेकर कुछ प्रशंसकों ने नाराजगी भी जताई।
एक फैन ने कहा कि आज उसकी शादी का दिन था, फिर भी वह सभी रस्में छोड़कर मेस्सी को देखने आया, लेकिन खराब इंतजामों की वजह से वह उन्हें देख तक नहीं पाया। यह कहानी साफ दिखाती है कि फुटबॉल और लियोनेल मेस्सी का क्रेज कुछ लोगों के लिए प्यार, शादी और हनीमून से भी ऊपर हो सकता है।