वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया
Loco Pilot Viral Video : सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के एक लोको पायलट का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि इसमें न तो किसी का चेहरा दिखता है और न ही कोई शब्द बोला जाता है, फिर भी लोगों को इसमें प्यार साफ नजर आ रहा है।
वीडियो में सिर्फ रेलवे ट्रैक, एक गुजरती ट्रेन और उसका हॉर्न सुनाई देता है। लेकिन लोको पायलट ने जिस अंदाज में हॉर्न बजाया, उसने इसे एक रोमांटिक मैसेज बना दिया। इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो को “साइलेंट लव स्टोरी” बता रहे हैं।
यह वीडियो हिमंगी शिंदे नाम की महिला ने शेयर किया है, जिन्होंने बताया कि ट्रेन के लोको पायलट उनके पति हैं। वीडियो में वह खिड़की से बाहर का नजारा दिखाती हैं, तभी पीछे से ट्रेन गुजरती है। ट्रेन के पास आते ही अचानक एक लंबा और खास अंदाज का हॉर्न बजता है।
हिमंगी ने कैप्शन में लिखा कि यह हॉर्न उनके पति का उन्हें “हाय” कहने का तरीका है। उन्होंने यह भी लिखा कि इस हॉर्न ने उनसे कहा- “मैं तुम्हें देख रहा हूं, वाइफी।” बिना शब्दों के यह इशारा लोगों के दिल को छू गया।
ये खबर भी पढ़ें : कागज पर गोचा-गाची लिखकर दवा लेने पहुंचा शख्स, मेडिकल स्टोर वाले ने बिना सवाल पूछे दे दी दवाई
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर भावुक प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने इसे सच्चा और प्योर प्यार बताया, तो कुछ लोगों को अपने लोको पायलट पिता या परिवार के सदस्य याद आ गए। यूजर्स का कहना है कि प्यार जताने के लिए महंगे गिफ्ट या बड़े शब्दों की जरूरत नहीं होती, कभी-कभी एक छोटा सा इशारा ही काफी होता है।
यह वीडियो दिखाता है कि व्यस्त जिम्मेदारियों के बीच भी रिश्तों में अपनापन और रोमांस जिंदा रह सकता है। यही वजह है कि यह साइलेंट हॉर्न इंटरनेट पर लोगों के दिल जीत रहा है।