वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रैब्स (सोर्स- सोशल मीडिया)
Viral Video: इंटरनेट और सोशल मीडिया के जमाने में रोजाना कुछ ऐसे वीडियो आंखों के सामने से गुजरते हैं जो हमें सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि ऐसा भी हो सकता है क्या? ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सड़क पर खड़ी लेम्बोर्गिनी कार पर दो सांड कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सांड़ों की इस हरकत से कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। इस सीन ने कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर यह वीडियो कहां का है? सांड़ों ने लेम्बोर्गिनी को निशाना क्यों बनाया? इसकी सच्चाई क्या है? वीडियो देखकर आपके भी जेहन में ये सवाल उपजेंगे। जिनका जवाब हम आपको देने वाले हैं।
इस वीडियो को एक्स पर @KarishmaAziz_ के हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक चमचमाती स्लीक लेम्बोर्गिनी कार सड़क पर खड़ी दिखाई दे रही है तभी दो ताकतवर सांड अचानक उसकी ओर दौड़ पड़ते हैं। एक सांड गाड़ी के ऊपर से छलांग लगाता है और विंडशील्ड, बोनट और छत को भी काफी नुकसान पहुंचाता है।
इस देश में महँगी कार रोड देख कर नहीं गौ माता और सांड पिता की आबादी देख कर लीजिये। pic.twitter.com/ccBM2T1xBK — Karishma Aziz (@KarishmaAziz_) October 7, 2025
वीडियो देखने में काफी रियल लगता है जो लोगों को सच मालूम पड़ता है। आम आदमी या जो भी इस वीडियो को पहली बार देखेगा वह धोखा जरूर खाएगा और इस सच समझ बैठेगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से बनाया गया है।
क्योंकि इस वीडियो को जब हमने रिवर्स सर्च किया तो सारी असलियत सामने आ गई। रिसर्च में हमें यह वीडियो को इंस्टाग्राम पर @aikalaakari और @imagineart.creators अकाउंट्स पर भी दिखाई दिया। ये दोनों ही अकाउंट्स एआई से इसी तरह के वीडियो जनरेट करने के लिए जाने जाते हैं।
हालांकि कई यूजर्स ने इसे असली समझकर प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूज़र ने लिखा, “एआई बेकाबू हो रहा है। आप कह रहे हैं कि विंडस्क्रीन इतनी मज़बूत थी कि वह एक बैल का वज़न भी संभाल सकती थी।” एक अन्य यूज़र ने कहा, “यह दिखाता है कि भारतीय एआई का इस्तेमाल कैसे करते हैं। यह लोगों की मानसिकता को भी दर्शाता है।” एक तीसरे यूज़र ने कहा, “जब घोड़े की ताकत बैल की ताकत से मिलती है।”
यह भी पढ़ें: यमराज बना मोबाइल फोन…सेल्फी बनी मौत! बर्फीले पहाड़ पर दफन हो गया पर्वतारोही, देखें खौफनाक VIDEO
इसी तरह के वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं। इससे पहले एक विशालकाय एनाकोंडा का नदी में तैरते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई यह क्लिप एक चौड़ी नदी के ऊपर उड़ते हुए हेलीकॉप्टर से ली गई प्रतीत होती है। इस लुभावने हवाई दृश्य में दर्जनों विशालकाय एनाकोंडा पानी में सहजता से तैरते हुए दिखाई दे रहे थे।