सोर्स- वायरल वीडियो
लखीमपुर: शायद ही कोई मेरठ मर्डर केस को अब तक भूल पाया है। जहां मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ शर्मा को पहले मौत के घाट उतारा और फिर उसे नीले ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डाल दिया। इस भयानक मामले का खौफ आज भी पुरुषों में जिंदा है, इसका ताजा उदाहरण लखीमपुर में देखने मिला है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी अपने भाई से करवा दी।
जानकर हैरानी तो जरूर हुई होगी, लेकिन ये सच है। नीले ड्रम के खौफ में ही लखीमपुर के एक शख्स ने ये कदम उठाया है। क्योंकि, उसे डर था कि कहीं उसकी पत्नी भी उसे मौत की नींद ना सुला दे। इसलिए उसने अपने चचेरे भाई से अपनी पत्नी की शादी करवा दी, जिसके साथ वह पिछले तीन साल ने रिलेशनशिप में थी।
लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र के चखरा गांव में युवक की शादी करीब 18 साल पहले हुई थी। उसके तीन बच्चे भी हैं। लेकिन, अब युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी का पास में ही रहने वाले उसके चाचा के बेटे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चाचा का बेटा भी पहले से शादीशुदा है और उसके भी दो बच्चे हैं।
इस मामले पर युवक ने बताया कि उसे एक साल पहले अपनी पत्नी और चाचा के बेटे के संबंध के बारे में पता चला। उसने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं माने। इतना ही नहीं, उसकी पत्नी ने अपने चाचा के बेटे के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट भी शुरू कर दी। साथ ही झूठे केस में भी फंसा दिया था। जिसकी वजह से उसे जेल भी जाना पड़ा था। अब वह जेल से छूटा है।
युवक ने बताया कि उसकी मां उसकी पत्नी के डर की वजह से अपने भाई के घर चली गई है। जिसके बाद उसे लगा कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर देगी, इसी वजह से उसने दोनों की शादी करवा दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यूपी :लखीमपुर खीरी में निघासन थाना क्षेत्र के चखरा गांव में भरी पंचायत के दौरान एक पति ने पत्नी का हांथ प्रेमी के हांथ में थमाया , पति बोला पत्नी हत्या न कर दे… इसलिए चचेरे भाई से शादी कराई,कई बार पिटवाया, जेल भी भिजवाया; अब नहीं सहा जाता।@SachinGuptaUP pic.twitter.com/Ox49tXUKTe — Zameer Ahmad (@zameerahmad_lmp) May 27, 2025
युवक ने 26 मई को गांव में पंचायत बुलाई और फिर अपनी पत्नी का हाथ अपने की चचेरे भाई के हाथ में दे दिया। वहीं, पत्नी का आरोप है कि पति उसके साथ मारपीट करता था। हालांकि, उसने कुबूल किया कि उसका रिश्ता ताऊ के बेटे के साथ लगभग तीन साल से चल रहा था।
नहाने के साबुन में निकली ब्लेड, बच्चे का चेहरा हुआ लहूलुहान; परिवार शिकायत लेकर पहुंचा उपभोक्ता फोरम
यह पहला मामला नहीं है जब पति ने अपनी पत्नी की शादी कहीं और करवा दी है। मेरठ केस के बाद से ही ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए हैं। जिसमें पति अपनी ही पत्नी की शादी कहीं और करवाता नजर आ रहा है।