कपिल सिब्बल
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। देश भर में विरोध-प्रदर्शन जारी है। डॉक्टर इस मामले में विरोध जताते हुए प्रदर्श पर बैठ गए। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: मामले को संज्ञान में लिया। कोर्ट को वापस काम पर लौटने का आदेश देते हुए सुनवाई शुरु की गई।
राज्य सरकार की तरफ से देश के जाने-माने वकिल कपिल सिब्बल केस लड़ रहे हैं। इसी बीच उनका एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अदालत के अंदर स्विस बैंक का जिक्र करते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कपिल सिब्बल और चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ आपस में डिस्कशन करते नजर आ रहे हैं। तभी सिब्बल कहते हैं कि वो एक स्टेट की तरफ वकील बने हैं। इस बात का इतना विरोध किया जा रहा है कि लोग मेरे स्विस बैंक के अकाउंट का स्क्रीन शॉट शेयर कर रहे हैं।
जिसके जवाब में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कहते हैं कि इस बात की शुरुआत आपके ही क्लाइंट द्वारा ही की गई थी। उनका इशारा दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर था। जिसके बाद वहां मौजूद लोग मुस्कुराने लगते हैं।
“Somebody has lost their life. Don’t at least laugh,” says Solicitor General Tushar Mehta to Weat Bengal Govt counsel Kapil Sibal in Supreme Court just now: pic.twitter.com/W9LIcXDYPB
— Shiv Aroor (@ShivAroor) August 22, 2024
यह भी पढ़ें- अय्याशी का अड्डा बना पोस्टमार्टम हाउस, प्रेम-प्रसंग का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे क्लीप को लेकर यूजर दो भागों में बट चूके हैं। एक तरफ के यूजर का कहना है कि इतने बड़े वकील होने के बाद भी कपिल सिब्बल पैसों के लिए ऐसा केस लड़ते हैं, जो कि देश की बेटियों के खिलाफ है। वहीं दूसरे तरफ के यूजर भारत की अखंडता और संप्रभुता की बात करते हैं।
उनका कहना है कि अगर कोई मामला और इतना बड़ा मामला अगर अदालत में गया है तो उस पर लड़ाई करनी होगी। अगर दोनों तरफ के लोगो अपने मुद्दे को सही ढंग से नहीं रखें और अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो ये अदालत का अपमान होगा। उनका कहना है मिठाई सब कोई खाना चाहते हैं। लेकिन कोई अगर यह जानते हुए भी खाता है कि उसमें जहर भी हो सकता तो उसकी हिम्मत को सलाम है। खैर ये लोगोंं की अपनी राय है और भारत में हर कोई अपनी राय रखने के लिए आजाद है।