वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Police Misconduct Video : पुलिस की जिम्मेदारी समाज के किसी भी आम नागरिक से कहीं ज्यादा होती है। कानून का पालन करवाने वाला अगर खुद ही नियम तोड़ने लगे, तो सवाल उठना लाज़मी है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी बिना वर्दी और बिना हेलमेट बुलेट बाइक चलाते हुए नजर आ रहा है।
यही नहीं, जब एक युवक उसकी वीडियो बनाता है, तो वह भड़क जाता है और धमकाने लगता है। यह मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का बताया जा रहा है। वीडियो इंस्टाग्राम यूजर अंकित शुक्ला ने शेयर किया है, जिसमें हैशटैग के जरिए लोकेशन कानपुर बताई गई है।
वीडियो के मुताबिक, कानपुर के महाराजपुर इलाके में युवक ने देखा कि बुलेट बाइक चला रहा शख्स न तो हेलमेट पहने हुए है और न ही पुलिस की वर्दी में है। इसके बावजूद बाइक के पीछे “Police” लिखा हुआ नजर आता है। जैसे ही युवक उसे टोकता है, कथित पुलिसवाला आपा खो बैठता है।
वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि वह पहले गाली-गलौज करता है और फिर युवक को खुलेआम धमकाने लगता है। वह चुनौती देता है कि “पकड़ के दिखाओ” और गांधी ग्राम के सामने बाइक रोककर कहता है-“आओ, यहीं मारेंगे अभी।” जब युवक उससे पूछता है कि वह पुलिस में है या नहीं, तो वह बात टालता नजर आता है और बाइक मोड़कर निकलने की कोशिश करता है।
ये खबर भी पढ़ें : चार हाथी, स्कूटी और दो लड़कियां… वायरल वीडियो ने इंटरनेट को हंसी से लोटपोट किया
इस पूरे घटनाक्रम में एक और चौंकाने वाली बात यह है कि बाइक पर न तो साफ नंबर प्लेट दिखती है और न ही हेलमेट। वीडियो पोस्ट करते हुए अंकित शुक्ला ने लिखा कि उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने हॉर्न देकर ओवरटेक किया। इसके बाद उन्हें गालियां और धमकियां सुननी पड़ीं।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कई यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि अगर यह शख्स सच में पुलिसवाला है, तो वह नियमों की खुलेआम धज्जियां कैसे उड़ा सकता है। कुछ लोगों ने बाइक सीज करने और कार्रवाई की मांग तक कर दी। वहीं कई यूजर्स का कहना है कि “नियम-कानून सिर्फ आम आदमी के लिए ही रह गए हैं क्या?”