त्राल में हुई मुठभेड़ का मां का बेटे से सरेंडर की गुहार का वीडियो वायरल
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के त्राल में गुरुवार को हुई मुठभेड़ से पहले का एक भावनात्मक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा आतंकी आमिर नजीर वानी अपनी मां से आखिरी बार बात करता है। मां उसे आत्मसमर्पण के लिए कहती है, लेकिन वह टस से मस नहीं होता और सेना को चुनौती देता है। कुछ ही देर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में वह मारा जाता है। यह वीडियो न सिर्फ आतंक के अंजाम को दिखाता है, बल्कि एक मां की बेबसी और बेटे के जिद्दी अंत का गवाह बन चुका है।
वीडियो में आतंकी आमिर की मां बार-बार गिड़गिड़ाकर कहती है, “बेटा, सरेंडर कर दो, वापस आ जाओ।” लेकिन आमिर कहता है, “सेना को आने दो, फिर देखूंगा।” उसकी मां की कोशिशें नाकाम रहीं और आमिर ने हथियार नहीं डाले। इसके कुछ ही देर बाद सेना की जवाबी कार्रवाई में आमिर और उसके दो साथी मारे गए। यह वीडियो देशभर में सोशल साइट्स पर खूब चर्चा का विषय बन गया है।
ये इस्लामिक आतंकी आमिर नाज़िर वानी है, जिसे आज त्राल में भारतीय सेना ने मार गिराया है
मरने से पहले इसने अपने घरवालों को वीडियो कॉल किया और बोला कि मैं अब जन्नत जा रहा हूं
इसके घरवाले भी बिल्कुल कूल लग रहे हैं
इसके घर वालों ने इसे एक बार भी नहीं कहा कि तुम सरेंडर कर दो
क्या… pic.twitter.com/aWdgComdWS
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) May 15, 2025
मां की मिन्नतें और बेटे की जिद
सुरक्षाबल चाहते थे कि आतंकियों को बिना हिंसा के सरेंडर कराया जाए। इसी दौरान आमिर ने अपनी मां से वीडियो कॉल पर बात की। मां लगातार भावुक होकर उसे समझाती रही कि अपनी जान बचा ले, लेकिन आमिर ने मां की एक न सुनी और सेना को ललकारता रहा। उसकी यही जिद उसकी आखिरी गलती साबित हुई। वह बार-बार यही कहता रहा कि अगर सेना आई तो वो देखेगा। लेकिन सेना के जवाबी एक्शन में आमिर और उसके दोनों साथी मारे गए।
वायरल वीडियो लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है कई लोग भावुक हो उठे, तो कई मां की करुण पुकार और बेटे की जिद को देखकर कई यूजर्स ने इसे ‘आतंक की सच्चाई’ बताया। कई लोगों ने इसे उन युवाओं के लिए सबक करार दिया जो कट्टरपंथ के बहकावे में आकर गलत राह पकड़ लेते हैं।