
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Dollar Throws Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं। आमतौर पर भारतीय शादियों में लोग 10, 20 या 50 रुपये उड़ाते दिखाई देते हैं, लेकिन इस वायरल वीडियो में दुल्हन के भाई ने सारी सीमाएं तोड़ दी हैं। उसने रुपये या सिक्के नहीं, बल्कि सीधे अमेरिकी डॉलर के नोट उड़ाने शुरू कर दिए।
दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर डांस कर रहे थे और वहीं खड़ा भाई बंडलों से डॉलर निकाल कर ऐसे उड़ा रहा था जैसे कागज के टुकड़े हों। यह नज़ारा देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने मज़ाक बनाते हुए कहा कि भारतीय अगर अपनी पर आ जाएं तो रुपया और डॉलर दोनों को बराबर कर देते हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि नोटों की बारिश इतनी है कि पूरा हॉल डॉलर से ढका हुआ नजर आता है।
रुपया तो गिर ही रहा है पर डॉलर तो बरस बरस के गिर रहा है। भाई कितने होंगे 😱 अंदाजा कोई pic.twitter.com/WDoZkvC6HX — Rajesh Beniwal (@BeniwalRajesh1) December 7, 2025
वीडियो में और भी हैरानी की बात यह है कि वहां मौजूद मेहमान हाथ बांधकर खड़े रहते हैं और कोई भी डॉलर उठाने नहीं आता है। आम स्थितियों में जहां लोग रुपये के नोट गिरते ही लपक पड़ते हैं, वहीं इस वीडियो में लोग आराम से खड़े होकर दूल्हा-दुल्हन के डांस का आनंद ले रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का दावा है कि ये नोट असली हैं और अगर ये सच है तो यह वीडियो इंटरनेट पर लाखों रुपये उड़ा देने का दुर्लभ नज़ारा हो सकता है। हालांकि कुछ लोग कह रहे हैं कि नोट नकली भी हो सकते हैं, क्योंकि इतनी बड़ी रकम यूं ही फेंकना आम बात नहीं है। वायरल वीडियो में मैरिज हॉल की फर्श पर हर तरफ डॉलर बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं और लोग इसे देखकर खूब मजे ले रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : भारी पड़ा विरोध प्रदर्शन: खुद पर पेट्रोल डाल रहे नेता को भीड़ में किसी ने लगा दी आग, वीडियो वायरल
वीडियो को @BeniwalRajesh1 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। कमेंट सेक्शन में यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा कि यह देखकर एलॉन मस्क भी अपना सिर पकड़कर बैठ जाएगा।
वहीं एक अन्य ने लिखा कि भाई तो किसी बड़ी पार्टी से लगता है जिसने डॉलर को उसकी औकात याद दिला दी। कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि नोट असली नहीं, नकली होंगे। चाहे नोट असली हों या नकली, लेकिन इस वीडियो ने इंटरनेट पर खूब तहलका मचा दिया है और लोग इसे बार-बार देखकर शेयर कर रहे हैं।






