वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral Email Office Leave : ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए अक्सर लोग बीमारी या किसी जरूरी काम का बहाना बना लेते हैं। सुबह बॉस को मैसेज करने से पहले कई बार सोचते हैं कि क्या लिखा जाए, ताकि सवाल-जवाब न हों। लेकिन बदलते समय के साथ अब वर्क कल्चर भी बदल रहा है। इसका एक उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ईमेल है, जिसमें एक कर्मचारी ने छुट्टी मांगते समय कोई झूठ नहीं बोला।
उसने साफ शब्दों में अपने बॉस को बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समय बिताना चाहता है, क्योंकि वह अगले दिन अपने घर उत्तराखंड जा रही है और काफी समय तक वापस नहीं आएगी।
छुट्टी के लिए किए गए ई-मेल का स्क्रीनशॉट।
वायरल ईमेल में कर्मचारी ने 16 दिसंबर के लिए छुट्टी की रिक्वेस्ट की थी। उसने लिखा कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के जाने से पहले उसके साथ एक दिन बिताना चाहता है और इसलिए छुट्टी चाहता है। आमतौर पर ऐसे ईमेल को कई बॉस अनप्रोफेशनल मान सकते हैं, लेकिन यहां मामला बिल्कुल उल्टा निकला।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट।
कर्मचारी के मैनेजर वीरेन खुल्लर ने न सिर्फ इस छुट्टी को मंजूरी दी, बल्कि कर्मचारी की ईमानदारी की खुलकर तारीफ भी की। उन्होंने इस ईमेल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
ये खबर भी पढ़ें : क्यूट बच्चियों की अपील रंग लाई: संभल में डीएम से गुहार के बाद हटाई गई 15 साल पुरानी बिजली की तार
मैनेजर ने पोस्ट में लिखा कि एक दशक पहले ऐसा मैसेज अचानक सुबह ‘सिक लीव’ के बहाने के तौर पर आता, लेकिन अब कर्मचारी समय से पहले और साफ-साफ अपनी बात रख रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह तरीका ज्यादा पसंद है और प्यार को मना नहीं किया जा सकता। पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई।
कई यूजर्स ने इसे बेहतर लीडरशिप और भरोसे वाला वर्क कल्चर बताया, वहीं कुछ लोगों का कहना था कि छुट्टी के लिए इतनी निजी जानकारी देना जरूरी नहीं होना चाहिए। कुल मिलाकर, यह मामला बदलते ऑफिस कल्चर और ईमानदारी की मिसाल बन गया है।