महाराष्ट्र में ऐसा क्या हुआ कि सड़क पर 50, 100 के नोट उड़ाने लगे किसान?
Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र के हिंगोली जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें किसान सड़कों पर 100, 50 और 20 रुपये के नोट उड़ा रहे हैं। यह प्रदर्शन किसानों की उस नाराजगी का इजहार है जो उन्हें भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा न मिलने और सरकारी राहत सूची से बाहर रखने को लेकर है।
“क्रांतिकारी किसान संघ” के कार्यकर्ताओं ने गोरेगांव स्थित ऊपरी तहसील कार्यालय के सामने यह प्रदर्शन किया। किसानों ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर सरकार ने उन्हें राहत पैकेज से बाहर रखा है तो वे उस पैसे को नहीं चाहते और इसे सरकार के मुंह पर फेंक रहे हैं।
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में बाढ़ और बारिश से तबाह हुई फसलों के बाद किसान सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं। एक वीडियो में किसान सड़कों पर 100, 50 और 20 रुपये के नोट उड़ाते दिख रहे हैं।#maharashtranews #HingoliFarmersProtest #MaharashtraFarmers #RainDamageCompensation pic.twitter.com/LGu0Xi73ly — NavBharat Live (@TheNavbharatliv) October 10, 2025
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित इलाकों के लिए एक राहत पैकेज घोषित किया था, लेकिन इसमें हिंगोली जिले के हिंगोली और शेणगांव तालुके का नाम नहीं था। किसान आरोप लगाते हैं कि इन इलाकों में सोयाबीन, कपास और ज्वार जैसी फसलों को भारी नुकसान हुआ, फिर भी उन्हें राहत क्षेत्र में नहीं माना गया।
यह भी पढ़ें- नीलेश घायवाल के खिलाफ कार्रवाई तेज, अजित पवार ने कहा कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए
प्रदर्शन में किसान कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद और पालक मंत्री ने जानबूझकर शेणगांव और हिंगोली तालुकों को राहत से बाहर रखा है। उन्हें यह फैसला अन्यायपूर्ण लगता है और वे इसे स्वीकार नहीं कर रहे। यह मामला सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और किसानों की मांगों पर सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।