वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Highway Viral Video : हाईवे पर अगर मौत को चलते हुए देखना हो तो इस वायरल वीडियो को देख लीजिए। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो इतना खौफनाक है कि देखने वालों की सांसें थम जा रही हैं। तेज रफ्तार कार, स्पीड कम से कम 100 किलोमीटर प्रति घंटा, खुला हाईवे और ड्राइवर गहरी नींद में। न ब्रेक का होश, न स्टीयरिंग का कंट्रोल। बस मौत की रफ्तार में आगे बढ़ती एक कार और उसके अंदर बेसुध पड़ा एक इंसान। यह वीडियो सिर्फ डराता नहीं, बल्कि सड़क पर हो रही लापरवाही की सबसे खतरनाक तस्वीर भी दिखाता है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाईवे पर एक कार बेहद तेज रफ्तार में दौड़ रही है। कार के अंदर ड्राइवर अकेला है और उसका सिर एक तरफ झुका हुआ है। उसकी आंखें बंद हैं और शरीर पूरी तरह ढीला नजर आ रहा है। साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ड्राइवर गहरी नींद में है। कार सीधी लाइन में दौड़ती जा रही है और किसी भी पल बड़ा हादसा हो सकता है।
ऐसे मरते है लोग.. नींद में गाड़ी चल रही है कुछ पता नहीं नशे में पूरा टाइट है बंदा..
खुद भी मरता और को भी मारता
भला हो इन भाइयों का जिन्होंने किसी तरह से गाड़ी रुकवा कर हादसा होने से बचा लिया पूरी वीडियो कमेंट में देखे pic.twitter.com/daqaUzT6bL — Rajesh Beniwal (@BeniwalRajesh1) January 4, 2026
वीडियो के साथ लिखा गया है- “ऐसे मरते हैं लोग। नींद में गाड़ी चल रही है, कुछ पता नहीं। नशे में पूरा टाइट है बंदा। खुद भी मरता और दूसरों को भी मारता। भला हो इन भाइयों का जिन्होंने किसी तरह गाड़ी रुकवा कर हादसा होने से बचा लिया।”
इस खतरनाक मंजर को पीछे से आ रहे एक ट्रक ड्राइवर ने देखा। जब उसे शक हुआ कि कार का ड्राइवर सामान्य तरीके से गाड़ी नहीं चला रहा है, तो उसने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक ड्राइवर लगातार हॉर्न बजा रहा है। वह तेज आवाज में चिल्लाकर कार ड्राइवर को जगाने की कोशिश करता है। कई बार लाइट फ्लैश भी करता है ताकि ड्राइवर को होश आ सके, लेकिन उस पर कोई असर नहीं होता।
ये खबर भी पढ़ें : माचिस बेचकर पैसे कमा रहे बुजूर्ग का वीडियो वायरल, लोग बोले- भीख मांगने के बजाय मेहनत को चुना
वीडियो को @BeniwalRajesh1 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और बड़ी संख्या में लाइक्स भी मिले हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- गाड़ी चलाते वक्त अगर नींद आए तो तुरंत गाड़ी रोककर पहले नींद पूरी करें। दूसरे ने लिखा- नींद में कम और नशे में ज्यादा लग रहा है। वहीं एक और यूजर ने कहा- पक्का शराब पीकर गाड़ी चला रहा है।