वायरल वीडियो से लिए गए स्नैपशॉट्स (सोर्स- सोशल मीडिया)
Haryana Car Video: गाड़ी चलाना एक बहुत ही ज़िम्मेदारी भरा काम है, लेकिन अगर कोई बच्चा चार पहिया वाहन चला रहा हो, तो उससे समझदारी की उम्मीद नहीं की जा सकती। हरियाणा का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कार यमदूत बनकर संकरी गली में तांडव करती हुई नजर आती है। जिसे एक नाबालिग ड्राइव कर रहा होता है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद यह घटना 16 जुलाई सुबह करीब 8:15 बजे की है। जब एक लड़का अपने दोस्त के साथ हुंडई वेन्यू एसयूवी कार लेकर गली में घुसा और कार पर नियंत्रण न रख पाने के कारण उसने लोगों के घरों के बाहर खड़ी कई बाइकों को कुचल दिया। फुटेज के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।
एक गली में जहाँ कुछ घरों में पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और लोगों के घरों के बाहर बाइकें खड़ी दिखाई दे रही हैं। इस दौरान लोग गली में इधर-उधर घूमते भी दिखाई दे रहे हैं, तभी अचानक हुंडई वेन्यू कार चला रहा एक लड़का लगभग यमदूत की तरह कार लेकर गली में घुस आता है।
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि एक छोटा बच्चा गली में जा रहा है, लेकिन अपनी ओर आती एक एसयूवी को देखकर उसे ख़तरा महसूस होता है और वह बड़ी चपलता के साथ पास के एक घर में घुस जाता है। अगर उसने फुर्ती न दिखाई होती, तो शायद ही वह बच पाता। साथ ही, उसकी ड्राइविंग से साफ ज़ाहिर है कि वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पा रहा है।
हरियाणा में बच्चों ने चलाई वेन्यू कार
तबाही मचा के रख दी pic.twitter.com/JMCFdJ2EVe— The News Basket (@thenewsbasket) July 18, 2025
यह भी पढ़ें: 2 साल का बच्चा बना हाईवे हीरो, रोड पर दौड़ाई टॉय कार! VIDEO देख उड़ जाएंगे होश
जब वह गली में घुसता है, तो उसके ज़िगज़ैग तरीके से स्टीयरिंग घुमाने की वजह से लोग वहाँ से भागने लगते हैं। इसके अलावा, वह अपनी कार से बाइक्स को टक्कर मारता रहता है। आख़िरकार, 2 बाइक्स को टक्कर मारने के बाद कार रुक जाती है। फिर वह लड़का ड्राइविंग सीट से उतर जाता है और उसके बगल में बैठा एक और लड़का भी उतर जाता है। जो थोड़ा लंगड़ाता हुआ भी दिखाई देता है।