वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Gurugram Office Dance : क्रिसमस से पहले ऑफिस का माहौल आमतौर पर काम का बोझ और साल के टारगेट्स से भरा होता है, लेकिन गुरुग्राम की एक कंपनी ने इसे जश्न में बदल दिया। Decipher Financials नाम की कंपनी के कर्मचारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऑफिस स्टाफ सुपरहिट गाने FA9LA पर जमकर डांस करता नजर आ रहा है।
वीडियो को गुरुग्राम के कंटेंट क्रिएटर साहिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। क्लिप में कर्मचारी सांता कैप, रेनडियर हेडबैंड और क्रिसमस एक्सेसरीज़ पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। ऑफिस का माहौल किसी पार्टी हॉल जैसा लग रहा है, जहां हर कोई बिना झिझक मस्ती करता दिख रहा है।
इस वीडियो की सबसे खास बात है कर्मचारियों की एनर्जी और आपसी बॉन्डिंग। कोई प्रोफेशनल डांसर नहीं, कोई स्क्रिप्टेड मूव्स नहीं—बस शुद्ध खुशी और टीम स्पिरिट। FA9LA गाने की बीट पर कर्मचारी ऐसे थिरकते दिखे कि देखने वाले भी मुस्कुरा उठे।
यह गाना बहरीन के रैपर Flipperachi ने गाया है और इन दिनों दुनियाभर में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। खास बात यह रही कि खुद Flipperachi ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया, जिससे यह और ज्यादा वायरल हो गया।
ये खबर भी पढ़ें : लंदन की सड़कों पर गुटखा थूकने के निशान, वायरल वीडियो देख भारतीय यूजर्स हुए शर्मिंदा
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोगों ने कंपनी की वर्क कल्चर की तारीफ करते हुए लिखा कि “ऐसा ऑफिस सबको मिलना चाहिए।” कुछ यूजर्स ने मजाक में कहा कि वे यह वीडियो अपनी HR टीम को भेजेंगे। कई लोगों के लिए यह वीडियो साल के अंत में पॉजिटिव एनर्जी देने वाला साबित हुआ।
Dhurandhar फिल्म में अक्षय खन्ना के चर्चित डांस सीन से प्रेरित FA9LA अब सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि सेलिब्रेशन का सिंबल बन चुका है। यह वीडियो साबित करता है कि एक खुशहाल ऑफिस कल्चर कर्मचारियों को सिर्फ काम में ही नहीं, जिंदगी में भी आगे बढ़ाता है।