वायरल वीडियो तके स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Cyber Hub Party Video : नए साल 2026 के स्वागत में गुरुग्राम (गुड़गांव) पूरी तरह जश्न में डूबा नजर आया। खासकर साइबर हब से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
वायरल क्लिप्स में देखा जा सकता है कि जैसे ही बड़ी स्क्रीन पर काउंटडाउन खत्म होता है और 5,4,3,2,1 के बाद घड़ी 12.00 बजती है, लोग जोर-शोर से “हैप्पी न्यू ईयर” चिल्लाते हुए नाचने-झूमने लगते हैं। इस दौरान साइबर हब पर लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि खड़े होने तक की जगह नजर नहीं आ रही थी।
Instagram पर @gurugrampulse नाम के अकाउंट से शेयर की गई Reel में साफ देखा जा सकता है कि लोग इस खास पल को अपने मोबाइल कैमरों में रिकॉर्ड कर रहे हैं। न्यू ईयर की ग्रैंड पार्टी में म्यूजिक, लाइट्स और भीड़ का माहौल पूरी तरह फेस्टिव दिख रहा है।
युवा वर्ग बड़ी संख्या में इस जश्न का हिस्सा बना और देर रात तक साइबर हब पर उत्सव जैसा माहौल रहा। कई यूजर्स ने इसे “गुरुग्राम स्टाइल न्यू ईयर सेलिब्रेशन” बताया, तो कुछ ने भीड़ और अव्यवस्था पर सवाल भी उठाए।
ये खबर भी पढ़ें : नए साल का अनोखा स्वागत! मुंबई CSMT स्टेशन पर रात 12 बजे एक साथ बज उठे ट्रेनों के हॉर्न, वीडियो वायरल
जश्न के बाद की तस्वीरें उतनी खुश करने वाली नहीं रहीं। पार्टी खत्म होने के बाद नशे में धुत लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कुछ लोग सड़क पर गिरते-पड़ते नजर आ रहे हैं। कई लोगों को उनके दोस्त संभालकर ले जाते दिखे, जबकि कुछ लोग फुटपाथ पर बैठे या लेटे दिखाई दिए।
@rich_gurgaon नाम के यूजर ने इसका वीडियो शेयर किया। इस वीडियो को “पार्टी की साइड इफेक्ट” बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह बहस भी छिड़ गई है कि जश्न मनाने और जिम्मेदारी के बीच संतुलन बनाए रखना कितना जरूरी है।