वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Side Hustle : मेट्रो सिटीज में रहने वाले कई लोगों के लिए आज एक जॉब से घर चलाना आसान नहीं रह गया है। बढ़ती महंगाई और जिम्मेदारियों के बीच लोग साइड हसल की तलाश में रहते हैं, लेकिन हर कोई दो जॉब करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता।
इसी बीच गुड़गांव से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक Rapido राइडर की मेहनत और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है। वीडियो में एक कस्टमर Rapido बुक करता है और राइड शुरू होने से पहले राइडर से खुद बाइक चलाने की रिक्वेस्ट करता है, जिसे राइडर सहर्ष मान लेता है।
राइड के दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू होती है। कस्टमर राइडर से उसका हालचाल पूछता है, तभी राइडर बताता है कि वह Rapido चलाने के साथ-साथ एक ऑफिस में भी नौकरी करता है। यानी दिनभर ऑफिस का काम और उसके बाद अतिरिक्त कमाई के लिए Rapido राइड्स। यह सुनकर कस्टमर न सिर्फ हैरान होता है, बल्कि राइडर की मेहनत से काफी प्रभावित भी नजर आता है।
बातचीत के दौरान कस्टमर उसे बाइक सर्विसिंग का ऑफर तक दे देता है। करीब 42 सेकंड के इस वीडियो में कहीं भी दिखावा नहीं है, बल्कि एक आम इंसान की संघर्ष भरी जिंदगी की झलक साफ दिखाई देती है।
ये खबर भी पढ़ें : MBBS-MD बेटी के लिए दूल्हा ढूंढते-ढूंढते मां बोलीं- सब गंजे और मोटे हैं, वीडियो ने छेड़ी बड़ी बहस
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @ridewithvish नाम के यूजर ने शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है- “बहुत बढ़िया आदमी है @rapidoapp, इसकी सैलरी बढ़ा दो।” अब तक इस रील को 82 लाख से ज्यादा व्यूज, साढ़े पांच लाख से अधिक लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं।
कमेंट सेक्शन में यूजर्स राइडर की मेहनत की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वीडियो रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति ने पेमेंट वाला हिस्सा नहीं दिखाया, क्योंकि असली सम्मान यही है कि कम किराए के बावजूद अपनी तरफ से अतिरिक्त राशि दी जाए। यह वीडियो आज के गिग इकॉनमी दौर में मेहनतकश लोगों की सच्ची कहानी बनकर सामने आया है।