गरबा किस वायरल वीडियो (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Gujarat Garba Kiss Video Viral: इन दिनों पूरे देशभर में नवरात्रि का उत्सव अपने चरम पर है। हर शहर और गांव में गरबा और डांडिया नाइट्स का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है, जिसमें हर उम्र के लोग भाग ले रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में लोग उत्सव का आनंद लेने के बजाय हर पल को फोटो और वीडियो में कैद करने में अधिक समय बिताते हैं। वडोदरा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी है।
दरअसल, गुजरात के वडोदरा में एक NRI कपल गरबा समारोह में किसिंग करते हुए वीडियो बनाते हुए कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हंगामा मचा गया। साथ ही कई लोगों ने इसे धार्मिक उत्सव और गरबा की पवित्रता के प्रति अनादर करार दिया। इसके अलावा कपल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया और यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए।
Garba ek pavitra parampara hai 🙏
Lekin kuch couples ise badnaam kar rahe hain – dance floor par kiss, galat poses aur public mein ashobhniya harkatein 😡@GujaratPolice कृपया ऐसे मामलों पर ध्यान दें।
Garba khelne आएं, अश्लील हरकतें करने नहीं। pic.twitter.com/9o2m8d7Ar7 — Nisha Bharti (@Smiley_Nisha0) September 27, 2025
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना 26 सितंबर को कलाली मैदान, वडोदरा में आयोजित “यूनाइटेड वे गरबा” के दौरान हुई। यह गरबा समारोह दुनिया के सबसे बड़े नवरात्रि आयोजनों में से एक माना जाता है, जिसमें हर रात लगभग 30,000 से 35,000 लोग शामिल होते हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय NRI भी शामिल होते हैं।
वायरल वीडियो में देखा गया कि कपल जोश और उत्साह से नाच रहा था। नाचते-नाचते पति ने अपनी पत्नी को गोद में उठाकर उसके होठों पर किस किया। शुरुआत में यह एक रोमांटिक पल लग रहा था, लेकिन जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इसे आयोजन की पवित्रता का उल्लंघन बताया। नेटिजन्स और स्थानीय लोगों ने इसे अनुचित और असंवेदनशील कृत्य करार दिया।
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में मुस्लिमों ने ‘मुहम्मद’ पर काटा बवाल, पुलिस ने लाठियों से मारकर खदेड़ा, देखें VIDEO
वायरल होने के बाद कपल ने माफी मांगते हुए पुलिस को लिखित माफीनामा सौंपा। 16 साल से शादीशुदा यह जोड़ा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहता है और वडोदरा अपने माता-पिता से मिलने और गरबा में शामिल होने आया था। माफीनामा सौंपने के बाद दोनों देश छोड़कर चले गए हैं। हालांकि, इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर धर्म और संस्कृति के प्रति लोगों की संवेदनशीलता को लेकर फिर से बहस छिड़ गई है।