
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
snake bite video : सांप का नाम सुनते ही आम इंसान की रूह कांप जाती है और सामने आ जाए तो भागना ही पहला रिएक्शन होता है। लेकिन सांप पकड़ने में माहिर लोगों के लिए यह रोजमर्रा का काम होता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्नेक कैचर जानबूझकर खुद को ग्रीन वाइन स्नेक से कटवाता नजर आ रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप उसके हाथ की कलाई में दांत गड़ा चुका है, लेकिन इसके बावजूद स्नेक कैचर बिल्कुल शांत है और चेहरे पर हल्की मुस्कान के साथ कैमरे पर बात करता दिखाई देता है। यह नजारा देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान भी हैं और डरे हुए भी।
वीडियो में स्नेक कैचर बताता है कि ग्रीन वाइन स्नेक का यह तरीका ‘च्यूइंग बाइट’ कहलाता है। उसका कहना है कि जब तक सांप की लार शरीर में नहीं जाती, तब तक वह पकड़ नहीं छोड़ता। इसलिए वह जानबूझकर सांप को जमीन की ओर ले जाता है ताकि वह खुद को सुरक्षित महसूस करे और पकड़ ढीली कर दे।
इस दौरान सांप लगातार अपने दांत हाथ में धंसाता रहता है, लेकिन स्नेक कैचर बिल्कुल घबराया हुआ नजर नहीं आता। वीडियो के आखिर में सांप धीरे-धीरे छोड़ देता है और वह उसे सुरक्षित तरीके से एक झोले में डाल देता है।
ये खबर भी पढ़ें : शिमला के IGMC अस्पताल में मरीज और डॉक्टर के बीच मारपीट का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
स्नेक कैचर का दावा है कि ग्रीन वाइन स्नेक जहरीला नहीं होता और इसके काटने से ज्यादा से ज्यादा दर्द या सूजन हो सकती है। यह वीडियो Instagram पर @snakerescueindia नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे करोड़ों बार देखा जा चुका है।
यूजर्स कमेंट सेक्शन में इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे हिम्मत और अनुभव बता रहे हैं, तो कई लोग इसे खतरनाक लापरवाही कह रहे हैं। कई यूजर्स ने चेतावनी दी है कि इस तरह के स्टंट को देखकर कोई भी आम व्यक्ति इसे दोहराने की कोशिश न करे, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है।






