वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Emotional Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग बिना इमोशनल हुए नहीं रह पा रहे हैं। इस वीडियो में एक पोती अपनी दादी मां को स्मार्टफोन पर वीडियो कॉल करना सिखाती नजर आ रही है।
कांपते हाथों से दादी एक-एक स्टेप समझने की कोशिश करती हैं और पोती पूरे प्यार और धैर्य के साथ उन्हें तकनीक का पाठ पढ़ाती है। वीडियो में भले ही कोई बड़ा ड्रामा या सनसनी न हो, लेकिन दो पीढ़ियों के बीच का यह सच्चा प्यार और अपनापन इसे बेहद खास बना देता है।
यह वीडियो Instagram पर chatori__amma नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो में पोती ओजस्वी अपनी दादी को यह समझाती दिखती हैं कि फोन कैसे पकड़ना है, स्क्रीन पर कहां टैप करना है और वीडियो कॉल कैसे रिसीव करनी है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है- “दादी वीडियो कॉल करना सीख रही हैं। सीखने की कोई उम्र नहीं होती।”
दादी की आंखों में झिझक और सीखने की जिज्ञासा साफ नजर आती है, जबकि पोती का धैर्य और प्यार लोगों के दिल को छू जाता है। यह वीडियो इस बात का उदाहरण है कि उम्र चाहे कितनी भी हो, सीखने की चाह जिंदा रहनी चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें : गुड़गांव में Rapido राइडर की साइड हसल ने जीता दिल, एक जॉब के बाद ऑफिस में भी करता है काम
वीडियो वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में भावनाओं का सैलाब आ गया है। कई यूजर्स ने लिखा कि यह वीडियो देखकर उन्हें अपनी दादी-नानी की याद आ गई। एक यूजर ने कहा कि उसकी नानी भी आज हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करती हैं और नई चीजें सीखने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि उसने भी अपनी दादी को स्मार्टफोन चलाना सिखाया था।
ओजस्वी अक्सर अपनी दादी के साथ वीडियो बनाती हैं और जब लोग उनसे इसका कारण पूछते हैं, तो वह कहती हैं- “मैं उन्हें हमेशा अपने पास नहीं रख सकती, इसलिए इन पलों को कैमरे में कैद कर लेती हूं।” यही वजह है कि यह वीडियो सिर्फ एक क्लिप नहीं, बल्कि रिश्तों की गहराई और पीढ़ियों के बीच के खूबसूरत बॉन्ड को दिखाता है।