कार दुर्घटना वायरल वीडियो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Car Accident Viral Video: कहा जाता है कि नशा इंसान की समझ और होश छीन लेता है। शराब पीने के बाद अक्सर लोग लड़खड़ाते हुए चलते हैं, कई बार तो सड़क पर ही गिर जाते हैं। ऐसे हालात में हादसे हो जाना असामान्य नहीं है। लेकिन गाजियाबाद से सामने आया एक वीडियो लोगों को झकझोर कर रख देने वाला है। इस वीडियो में एक कार ड्राइवर सड़क पर लेटे शराबी को रौंदते हुए आगे निकल जाता है और पीछे मुड़कर देखने की भी जहमत नहीं उठाता। इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़का दिया है।
घटना गाजियाबाद के पास की बताई जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर ट्रैफिक चल रहा होता है। तभी एक नशे में धुत शख्स बीच सड़क पर आकर लेट जाता है। सामने से आने वाली गाड़ियां उसे देखकर रुक जाती हैं। लेकिन अचानक पीछे से आती एक कार नशे में पड़े शख्स को कुचलते हुए निकल जाती है। ड्राइवर न तो ब्रेक लगाता है और न ही हादसे के बाद यह देखने के लिए रुकता है कि शख्स जिंदा है या नहीं।
यह खौफनाक मंजर कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 8 सेकंड का यह वीडियो @Deadlykalesh नामक अकाउंट से प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर साझा किया गया है। कुछ ही घंटों में इसे हजारों बार देखा जा चुका है और लोग इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
@Deadlykalesh pic.twitter.com/fs6nLPYVOt
— . (@6ppri) August 26, 2025
एक यूजर ने लिखा, “दुखद लेकिन कठोर सत्य है कि सड़कें बिस्तर नहीं होतीं। गाजियाबाद में सड़क पर नशे में धुत एक व्यक्ति की एमजी एस्टर कार से कुचलकर मौत हो गई। वाहन चालकों को सतर्क रहना चाहिए, लेकिन व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी उतनी ही जरूरी है। बेवजह शराब पीना और लापरवाही का नतीजा अक्सर विनाशकारी होता है।”
वहीं एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “आजकल लोग इंसान को इंसान नहीं समझते। सड़क पर पड़ा शख्स उन्हें किसी बोतल या कचरे की तरह दिखता है। ड्राइवर की बेरहमी देख गुस्सा आ रहा है। वह बिना रुके ऐसे आगे बढ़ गया जैसे यह उसका रोज का काम हो।”
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री को पटना में पत्थर मार कर भगाया! भागे मंगल पांडे तो लोगों ने दौड़ाया-Video
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है। एक ओर कई लोग पीड़ित की गलती मानते हुए कह रहे हैं कि सड़क पर शराब पीकर लेटना आत्मघाती कदम है, वहीं दूसरी ओर अधिकतर लोग ड्राइवर की संवेदनहीनता पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि इंसानियत सबसे बड़ी जिम्मेदारी है और ऐसे हालात में किसी को बचाने की कोशिश करनी चाहिए थी।