वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (सोर्स - सोशल मीडिया)
German Traveller In India : भारत घूमने आए एक जर्मन यात्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने का अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो अब खूब वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1.4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
वीडियो में यात्री एलेक्ज़ेंडर वेल्डर को वंदे भारत की सुविधाओं बेहद पसंद आईं। यात्री ने इसकी तुलना जापान और चीन जैसी आधुनिक रेलवे सेवाओं से कर दी। उनके इस अनुभव से भारतीय यूजर्स काफी खुश हैं और कमेंट्स में उनका स्वागत करते दिख रहे हैं।
एलेक्ज़ेंडर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर “Taking a ride on India’s most modern train” नाम से एक रील पोस्ट की। इसमें वह अपने 5 घंटे के एग्जिक्यूटिव क्लास में कर रहे सफर को दिखाते हैं, जिसकी कीमत प्रति व्यक्ति 2100 रुपये थी।
वीडियो में वह बताते हैं कि ट्रेन के घूमने वाले रोटेटिंग सीट्स उनके लिए सबसे बड़ी खूबी हैं, क्योंकि इससे यात्री खिड़की की ओर मुड़कर बाहर का नजारा आराम से देख सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रेन की ओवरहेड लगेज स्पेस काफी बड़ा है और आसानी से भारी बैग भी उसमें फिट हो जाते हैं।
सफर के दौरान एलेक्ज़ेंडर को वेलकम वाटर, सूप, स्नैक्स और बाद में पूरा गरम भोजन परोसा गया, जिसमें रोटी, सब्ज़ियां, दाल, चावल और आइसक्रीम तक शामिल थे।
वे हैरानी जताते हुए कहते हैं- “हमने अभी स्नैक्स लिए, ये सब टिकट में शामिल है, यह वाकई अद्भुत है।” उन्होंने भारतीय और वेस्टर्न दोनों तरह के साफ-सुथरे वॉशरूम की भी तारीफ की।
ये खबर भी पढ़ें : AC कोच में इलेक्ट्रिक केतली से मैगी पकाती दिखी महिला, वीडियो देख यूजर्स ने रेलवे पर उठाए सवाल
उनका वीडियो देखते ही भारतीय यूजर्स की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। किसी ने लिखा कि आजादी के 78 साल बाद भारत की रेल सेवाएं सचमुच आधुनिक हो चुकी हैं।
कई लोगों ने “अतिथि देवो भव” कहकर एलेक्ज़ेंडर का स्वागत किया। कुछ यूज़र्स ने प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों की भी तारीफ की। वहीं, कुछ ने मजाक में कह- “आखिरकार कोई अमीर विदेशी मिला, जो वंदे भारत का टिकट खरीद सके।” कुल मिलाकर, इस वीडियो ने भारत की आधुनिक रेल सुविधाओं को दुनिया भर में एक नई पहचान दी है।