
Gen Z कर्मचारी (कांसेप्ट फोटो- सौ. से सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : जेनरेशन जेड, या फिर शॉर्ट में इन्हें Gen Z भी कहा जाता है। इनका अंदाज़ बाकी जनरेशन से थोड़ा हटके होता है। बता दें कि 2000 से 2012 के बीच जन्मे इस जनरेशन के युवा टेक्नोलॉजी में भी बहुत माहिर होते हैं। हलांकि इनके बातचीत करने का तरीका और स्टाइल में भी एक खास तरह का मॉडर्न टच होता है। इनके टेक्स्ट और ईमेल्स हमेशा सीधे और मज़ेदार मॉडर्न टच के होते हैं, जिसमें अनावश्यक फॉर्मैलिटी की थोड़ी कमी होती है। बता दें कि एक Gen Z कर्मचारी के जरिए छुट्टी के लिए बॉस को भेजा गया छोटा सा ‘ईमेल’ सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बहुत से लोग इस खुलेपन को सामान्य मानने को कह रहे हैं, और उनका मानना है कि कर्मचारियों को छुट्टी लेने के लिए कोई बहाना देने की जरूरत नहीं होनी चाहिए। तो दूसरें ने यूजर ने लिखा कि इस तरह की ईमानदारी होना सामान्य बात होनी चाहिए। क्योंकी कर्मचारियों को अपनी छुट्टी के अधिकार का लाभ उठाने देना चाहिए।
ये भी पढें : बांग्लादेश में नहीं रुक रहा हिंदूओं पर हमला, इस्कॉन मंदिर पर टिप्पणी से बवाल; सेना तैनात
एक यूजर ने इस मेल को देखकर लिखा- अगर मैंने अपने मैनेजर को ऐसा मैसेज भेजा दिया होता तो वो मुझे एचआर के पास जरुर भेज देते और मेरे व्यवहार पर काफी चर्चा भी होती। कईयों ने लिखा कि ये बेहतर होता कि कम से कम इसे एआई से थोड़ा औपचारिक तरह से बना लेना चाहिए था।
how my gen z team gets its leaves approved pic.twitter.com/RzmsSZs3ol — Siddharth Shah (@siddharthshahx) November 5, 2024
बता दें कि इस आवेदन में बिना किसी तामझाम के सिर्फ जरुरत की चीजें ही सूचित करके इसे मेल कर दिया। सोशल मीडिया पर पुराने और नए व्यवहार के बीच काफी बहस छिड़ गई है। दरअसल इसको ट्विटर पर सिद्धार्थ शाह ने साझा किया और लिखा कि कैसे जेनरेशन जेड टीम छुट्टी लेती है। अब तक इसे 1.2 मिलियन से अधिक बार लोगो द्वारा देखा जा चुका है।
ये भी पढें : कुछ समय में ही Laptop की बैटरी हो जाती है डाउन, इस सेटिंग से घंटों तक चलेगा सिस्टम






