कुंभ मेले में खो गया गब्बर!, महिला ने की अनाउंसमेंट तो वायरल हो गया वीडियो
प्रयागराज: महाकुंभ मेला 2025 इस बार प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है। जिसे लेकर तमाम तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बचपन में कई बार फिल्मों में आपने देखा होगा कि किस तरह मेले में बच्चे अपने परिवार से बिछड़ जाता है। ऐसी घटनाएं असल जिंदगी में भी काफी होती हैं। महाकुंभ मेले में करोड़ों लोगों की भीड़ की वजह से अक्सर लोग खो जाते हैं। जिसके लिए वहां अनाउंसमेंट भी कराई जाती है। ऐसा ही कुछ इस साल भी देखने को मिला है। जहां मेले में गब्बर के खाने जाने पर महिला अनाउंसमेंट कर रही है। इस वीडियो को देखकर आप भी हंस पड़ेंगे।
गब्बर यादव नाम का एक शख्स कुंभ मेले में खो जाता है। इसके बाद उसकी पहचान की एक महिला खोया पाया केंद्र में पहुंच जाती है। वह जिस तरह से फनी अंदाज में रिश्तेदार को बुलाते हैं वह लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है। इस दौरान एक शख्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जिसके बाद यह काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
“गब्बर कहाँ हो तुम”
Just Mahakumbh things 😂 pic.twitter.com/qWmUKFdvcu
— Kreately.in (@KreatelyMedia) January 16, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में एक महिला कह रही है कि गब्बर कहां हो…हमें यहां आकर ले चलो। यह वीडियो सिर्फ 14 सेकंड का है जहां पर कैमरा खंभे पर लगे माइक पर फोकस कर रहा है। लाउड स्पीकर से आवाज आ रही है कि मैं सुशीला बोल रही हूं। गब्बर और महेंद्र कहां पर हो, मैं टावर के पास हूं आकर मुझे ले जाओ। इस घटना को रिकॉर्ड करने वाला शख्स बोलते हुए सुनाई देता है कि गब्बर भैया चाहिए।
इस तरह की अन्य वायरल खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स @KreatelyMedia नाम से शेयर किया गया है। जिसमें कैप्शन में लिखा कि गब्बर कहां हो तुम। इस वीडियो को 92 हजार व्यूज और पांच हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जिसपर सैकड़ों यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है कि उम्मीद है कि गब्बर भैया मिल गए होंगे।