IRCTC के इस टूर पैकेज में मिलेगा महाकुंभ के साथ रामलला के दर्शन करने का मौका
IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी समय-समय पर यात्रियों के लिए किफायती टूर पैकेज लॉन्च करती है। जिसके तहत आपको रहने खाने और घूमने तक की पूरी व्यवस्था मिलती है। इस बार आईआरसीटीसी श्रद्धालुओं के लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है। जिसके तरह प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दर्शन करने के अलावा आप अन्य जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस दौरान आपको वाराणसी, गया और अयोध्या घूमने का मौका मिलेगा। श्रद्धालु प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में घूमने के लिए काफी उत्साहित हैं। अगर आप भी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।
महाकुंभ मेला 13 जनवरी से शुरू होगा और इसका समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा। जहां लाखों भक्त आस्था की डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में यह टूर पैकेज आपको प्रयागराज और अयोध्या में रामलला के दर्शन करने का मौका देगा। यह टूर पैकेज 6 दिन और 5 रात तक के लिए है। इसकी शुरुआत 27 जनवरी 2025 से वाराणसी एयरपोर्ट से होगी। जिसके तरह आप रामलला के अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर, विशालाक्षी मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर के दर्शन कर पाएंगे। बता दें कि 30 जनवरी को यह काफिला प्रयागराज पहुंचेगा जहां से आप त्रिवेणी संगम जा सकते हैं।
इस टूर पैकेज में आपको फ्लाइट का टिकट मिलेगा। साथ ही रहने और खाने की भी डिसेंट व्यवस्था की गई है। जिसमें आपके ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च शामिल है। इस पैकेज में टूर मैनेजर की भी सेवाएं शामिल हैं। अगर आप परिवार के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इस टूर पैकेज में ट्रेवल कर सकते हैं।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
प्रयागराज से अयोध्या के दर्शन करने के लिए इस टूर पैकेज में एक व्यक्ति का खर्च 45500 रुपए होगा। वहीं, डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति खर्च 42000 रुपए तय किया गया है। इसके अलावा तीन लोगों की शेयरिंग में यह खर्च 39500 रुपए तय किया गया है। अगर आप बच्चे के साथ ट्रैवल करने वाले हैं तो उसके लिए भी टिकट बुक की जा सकती है। 5 से 11 साल तक के बच्चे के लिए यह किराया 34500 तय किया गया है। इस टूर पैकेज से संबंधित अन्य जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।