वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Vande Bharat Express Viral Video : दिल्ली से वाराणसी जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची एक विदेशी महिला के साथ टिकट के नाम पर ठगी की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह महिला कोई आम यात्री नहीं बल्कि ट्रैवल व्लॉगर क्लाउडिया फालेंता हैं, जो भारत में सोलो ट्रैवल कर रही हैं।
क्लाउडिया ने पहले से ही वंदे भारत एक्सप्रेस का टिकट बुक किया हुआ था, लेकिन प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही एक शख्स ने खुद को अधिकारी जैसा दिखाकर उनका टिकट देखने को कहा। टिकट देखने के बाद वह व्यक्ति करीब 10 मिनट तक उन्हें यह समझाने की कोशिश करता रहा कि उनका टिकट फर्जी है, ताकि उन्हें ठगा जा सके।
क्लाउडिया अपनी Reel में बताती हैं कि यह उनकी सोलो ट्रैवलिंग का पांचवां दिन था और वह सुबह करीब साढ़े चार बजे Uber से स्टेशन पहुंची थीं। जैसे ही वह प्लेटफॉर्म की ओर बढ़ीं, स्कैमर ने उन्हें रोक लिया और टिकट को ‘रियल नहीं’ बताने लगा।
हालांकि क्लाउडिया ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार उससे बहस करती रहीं। करीब 10 मिनट तक चली इस बहस के बाद स्कैमर वहां से चला गया। क्लाउडिया ने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा गुस्सा इस बात का था कि उस शख्स ने उनका कीमती समय बर्बाद कर दिया। बाद में एक अच्छे व्यक्ति की मदद से वह सही प्लेटफॉर्म तक पहुंचीं और वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार हो गईं।
ये खबर भी पढ़ें : पीछे बैठी थीं जैकलीन फर्नांडीज, यूजर की Reel पर खुद एक्ट्रेस ने किया कन्फर्म, वीडियो वायरल
ट्रेन में बैठने के बाद क्लाउडिया ने अपने 8 घंटे के सफर की शुरुआत की, जहां उन्हें वंदे भारत का विंडो व्यू काफी पसंद आया। सफर के दौरान उनकी मुलाकात एक भारतीय परिवार से भी हुई, जिसने उन्हें वाराणसी के बारे में कई बातें बताईं।
इंस्टाग्राम पर @klauditravels नाम के अकाउंट से शेयर की गई इस Reel को अब तक साढ़े 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग क्लाउडिया की हिम्मत और साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत है, वहीं कुछ लोगों ने कहा कि क्लाउडिया जैसी हिम्मत हर ट्रैवलर में होनी चाहिए।