वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (सोर्स - सोशल मीडिया)
Foreigners Viral Video : राजस्थान के एक पेट्रोल पंप पर बॉलीवुड गाने पर झूमते विदेशियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह तब हुआ जब कुछ विदेशी यात्री राजस्थान में बाइक ट्रिप पर निकले थे और बीच रास्ते एक पेट्रोल पंप पर ब्रेक लेने रुके। तभी वहां खड़े एक ट्रैक्टर चालक ने बॉलीवुड के सुपरहिट गाने ‘चुनरी चुनरी’ का वॉल्यूम बढ़ा दिया।
जैसे ही गाना बजना शुरू हुआ, पर्यटक तुरंत जोश में आ गए और बिना समय गंवाए डांस करने लगे। उनके उत्साह को देखकर आसपास मौजूद लोग भी हैरान रह गए और इस अनोखे पल को अपने फोन में कैद करने लगे।
वीडियो में दिखता है कि विदेशी पर्यटक गाने की धुन पर मजेदार तरीके से कदम मिलाते नजर आ रहे हैं। पेट्रोल पंप पर मौजूद लोग मुस्कुराते हुए इस नजारे का मजा ले रहे थे। कुछ लोग ताली बजाते दिखे, तो कुछ मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे।
वहां मौजूद भारतीय भी गाने के साथ गुनगुनाते दिखे, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया। इंटरनेट पर यूजर्स ने भी इस वीडियो को खूब पसंद किया और तारीफ करते हुए लिखा कि बॉलीवुड म्यूजिक की सबसे बड़ी ताकत यही है कि यह हर भाषा और संस्कृति के लोगों को जोड़ देता है।
ये खबर भी पढ़ें : ये किसी फिल्म की शूटिंग नहीं; बदला लेने के लिए फोड़ दिया पूरा कैफे, जान बचाकर भागते दिखे लोग- VIDEO
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर व्लॉगर explore_with_bali ने “Rajasthan bike trip” कैप्शन के साथ शेयर किया। पोस्ट होने के कुछ ही घंटों में वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आने लगे। कई लोगों ने कहा कि यह वीडियो बताता है कि भारतीय संगीत दुनिया के हर हिस्से में पसंद किया जाता है।
कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि बॉलीवुड की असली फैन फॉलोइंग तो विदेशियों में ज्यादा दिखती है। कुल मिलाकर, यह वीडियो ना सिर्फ मनोरंजक साबित हुआ बल्कि इसने यह भी दिखाया कि संगीत—चाहे वो किसी भाषा का हो—लोगों को जोड़ने का सबसे आसान माध्यम है।