वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral Inspirational Video : दिल्ली के सबसे व्यस्त इलाकों में गिने जाने वाले कनॉट प्लेस से सामने आया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स सड़क किनारे खड़े होकर माचिस बेचता नजर आता है।
चारों तरफ गाड़ियों की आवाज, लोगों की भीड़ और तेज़ रफ्तार जिंदगी के बीच यह शख्स बेहद शांति और धैर्य के साथ अपनी रोज़ी कमा रहा है। न तो वह किसी से भीख मांग रहा है और न ही किसी पर बोझ बन रहा है। वीडियो को देखकर लोगों को उसकी मेहनत और आत्मसम्मान ने गहराई से छू लिया है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर जय प्रसाद नाम के यूजर ने शेयर किया है। क्लिप में जय प्रसाद माचिस बेचने वाले शख्स के पास जाते हैं और उससे चार माचिस खरीदते हैं। पैसे देने के बाद वह एक सादा लेकिन मजबूत संदेश देते हैं। जय कहते हैं कि हमें ज़रूरतमंद लोगों की मदद जरूर करनी चाहिए, भले ही हमें उनकी चीज़ों की ज़रूरत न हो।
छोटी-सी मदद भी किसी के लिए बहुत मायने रखती है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “Life is not easy”, जो शहरों में मेहनत करके गुज़ारा करने वाले लाखों लोगों की सच्चाई बयान करता है।
ये खबर भी पढ़ें : ‘जाट हूं, खड़े-खड़े 50 थार खरीद दूंगी’ 2 वर्दीधारियों संग सड़क पर महिला की दबंगई का VIDEO वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स ने माचिस बेचने वाले शख्स की तारीफ करते हुए लिखा कि उसने भीख मांगने के बजाय मेहनत को चुना, जो काबिले तारीफ है। वहीं कई लोगों ने जय प्रसाद के इस छोटे लेकिन इंसानियत भरे कदम की सराहना की।
किसी ने लिखा, “ईमानदार मेहनत आज भी जिंदा है,” तो किसी ने कहा, “भगवान ऐसे लोगों को हमेशा खुश रखे।” यह वीडियो एक बार फिर याद दिलाता है कि मेहनत की गरिमा और इंसानियत आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।